Guggal Dhoop Upay: गुग्गल धूप के जादुई उपाय दूर सकते हैं बड़ी परेशानियां, बीमारियों से मिलेगी मुक्ति, नेगेटिविटी हो जाएगी छूमंतर
Advertisement
trendingNow12253086

Guggal Dhoop Upay: गुग्गल धूप के जादुई उपाय दूर सकते हैं बड़ी परेशानियां, बीमारियों से मिलेगी मुक्ति, नेगेटिविटी हो जाएगी छूमंतर

Guggal Dhoop ke Upay: धूप बत्ती जलाने से घर की नेगेटिविटी दूर हो जाती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. शास्त्रों में गुग्गल धूप के कई उपाय बताए गए हैं जिससे जीवन की बड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

Guggal Dhoop Upay: गुग्गल धूप के जादुई उपाय दूर सकते हैं बड़ी परेशानियां, बीमारियों से मिलेगी मुक्ति, नेगेटिविटी हो जाएगी छूमंतर

Guggal Dhoop Remedies: हिन्दू धर्म में पूजा के दौरान कई सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. घी, दीपक, धूप प्रमुख पूजा सामग्री मानी जाती. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार पूजा के दौरान दीपक जलाने के साथ-साथ धूप भी जलाते हैं. धूप बत्ती जलाने से घर की नेगेटिविटी दूर हो जाती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. शास्त्रों में गुग्गल धूप के कई उपाय बताए गए हैं जिससे जीवन की बड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

गृह क्लेश से छुटकारा
अगर आपके घर के सदस्यों के बीच अक्सर वाद विवाद और लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो ये उपाय आजमा सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी, त्रयोदशी, अमावस्या, पूर्णिमा के दिन गुग्गल धूप जलाएं इससे नेगेटिविटी दूर होती है और घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है. साथ ही पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आती है. 

कार्यों में सफलता पाने के लिए
अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और फिर भी कार्यों में सफलता नहीं मिलती है तो ये उपाय आजमा सकते हैं. इसके लिए लगातार 21 दिन तक शुद्ध घी, पीली सरसों, लोबान और गुग्गल धूप शाम को जलाएं. कहा जाता है कि इससे बिगड़े काम बनने लगते हैं और व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: Gita ke Updesh: गीता के ये 5 अमूल्य उपदेश बदल देंगे आपकी जिंदगी, सफलता की राह हो जाएगी आसान

 

बेहतर स्वास्थ
यदि घर में कोई सदस्य बीमार रहता हो और दवाइयों पर खर्चा करने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है तो ये उपाय आजमा कर देख सकते हैं. आप पूरे घर में गुग्गल धूप की धूनी करें. इससे घर का माहौल शुद्ध होगा और सकारात्मकता का संचार होगा. इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है. इसके अलावा आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है. 

वास्तु दोष दूर करने के लिए 
घर में अगर वास्तु दोष हो तो वहां रहने वाले परिवार के सदस्यों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप रोज शाम गुग्गल धूप जलाएं. इससे वास्तु दोष का प्रभाव कम हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news