1 May 2024 Panchang: पढ़ें 1 मई का पंचांग; जानें बुधवार की तिथि, राहुकाल और मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12229133

1 May 2024 Panchang: पढ़ें 1 मई का पंचांग; जानें बुधवार की तिथि, राहुकाल और मुहूर्त

1 May 2024 Panchang in Hindi: आज का पंचांग तारीख 1 मई, दिन बुधवार है. बुधवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की उदया सप्तमी तिथि है. ये तिथि बुधवार को सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगी.

1 May 2024 Panchang: पढ़ें 1 मई का पंचांग; जानें बुधवार की तिथि, राहुकाल और मुहूर्त

1 May 2024 ka Panchang: आज का पंचांग तारीख 1 मई, दिन बुधवार है. बुधवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की उदया सप्तमी तिथि है. ये तिथि बुधवार को सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. इसके बाद से अष्टमी तिथि की शुरुआत हो जाएगी. हिन्दू पंचांग को वैदिक पंचांग कहते हैं. इससे हमें पता चलता है कि दिन में शुभ कार्य के लिए कौन सा मुहूर्त है, किस मुहूर्त में पूजा करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, राहु काल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय.

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर.
सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 56 मिनट पर.

शुभ योग और नक्षत्र
01 मई 2024 को  रात 8 बजकर 2 मिनट तक शुभ योग रहेगा. 
01 मई 2024 को देर रात 3 बजकर 12 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा.

मुहूर्त
1. अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं है
2. अमृत काल मुहूर्त: शाम 5 बजकर 12 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 44 मिनट तक.
3. गोधूलि मुहूर्त: शाम को 6 बजकर 27 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 49 मिनट तक.
4. विजय मुहूर्त: रात 2 बजकर 6 मिनट से लेकर 2 बजकर 59 मिनट तक.
5. निशिता मुहूर्त: रात को 11 बजकर 33 मिनट से 2 मई को रात 12 बजकर 17 मिनट तक.
6. ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 3 बजकर 55 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 38 मिनट तक.

यह भी पढ़ें: Laxmi Narayan Yog: बुध और शुक्र बनाएंगे लक्ष्मी नारायण योग, 3 राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला, मिल सकता छप्परफाड़ पैसा

 

राहुकाल
राहुकाल दिन का वो समय होता है जब किसी भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इसमें कोई कार्य शुरू करने से असफलता की प्राप्ति हो सकती है. 1 मई को राहुकाल दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news