Advertisement
trendingPhotos2162456
photoDetails1hindi

कैजुअल लुक में भी स्टाइलिश लगीं SRK की लाडली सुहाना खान, ब्लैक आउटफिट में दिखाया स्वैग

Suhana Khan spotted at airport: सुहाना खान को सोमवार की सुबह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान सुहाना को ब्लैक कलर के को-अर्ड सेट पहने देखा गया. कैजुअल और कंफर्टेबल लुक में सुहाना काफी स्टाइलिश लग रही थीं. 

सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक

1/5
सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक

सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने पिछले साल फिल्म जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. डेब्यू के बाद से ही सुहाना इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं. हाल ही में सुहाना खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने लुक और स्टाइल से फैन्स का दिल जीत लिया.

कंफी और स्टाइल दोनों का कॉम्बिनेशन

2/5
कंफी और स्टाइल दोनों का कॉम्बिनेशन

सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है, जो कंफी और स्टाइल दोनों का कॉम्बिनेशन है. सुहाना इस दौरान फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने काले रंग का को-अर्ड सेट पहना हुआ था, जो काफी स्टाइलिश था. सुहाना अपने इस लुक में काफी स्टनिंग लग रही थीं.

ब्लैक को-अर्ड सेट में दिखाया स्टाइल

3/5
ब्लैक को-अर्ड सेट में दिखाया स्टाइल

सुहाना खान के इस को-अर्ड सेट में ब्लैक कलर के ट्राउजर के साथ ब्लैक कलर की क्रॉप हुडी जैकेट थी. सुहाना इस आउटफिट से साथ बालों को बन में बांधा हुआ था. उन्होंने कानों में बालियां पहनी हुई थी और कंधे पर काले रंग का ही बैग कैरी किया हुआ था. 

लाइट मेकअप में भी लगीं खूबसूरत

4/5
लाइट मेकअप में भी लगीं खूबसूरत

सुहाना खान ने एयरपोर्ट लुक के लिए मेकअप को बहुत हल्का रखा हुआ था. मिनिमल मेकअप और न्यूड लिप्स्टिक शेड के साथ सुहाना खान बला की खूबसूरत लग रही थीं. सुहाना ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को भी कैमरे के लिए खूब सारे पोज दिए. फैन्स को भी सुहाना खान का यह लुक काफी पसंद आ रहा है.

 

वर्कफ्रंट पर सुहाना खान

5/5
वर्कफ्रंट पर सुहाना खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान का बॉलीवुड डेब्यू हो चुका है. 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सुहाना खान की फिल्म में बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अग्स्त्य नंदा भी थे. इन दोनों का भी यह बॉलीवुड डेब्यू था. सुहाना खान के अगले प्रोजेक्ट के बारे में अभी कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़