Advertisement
trendingPhotos1891297
photoDetails1hindi

NASA-ISRO Mission: इसलिए खास है निसार मिशन, स्पेस से खुलेगा धरती का रहस्य

NISAR Mission:  नासा और इसरो मिलकर निसार नाम के सैटेलाइट पर काम कर रहे हैं. इसे सबसे महंगे सैटेलाइट के तौर पर देखा जा रहा है. यहां पह हम बताएंगे इसे कब लांच किया जा रहा है और इसके पीछे मकसद क्या है.

इसलिए खास है निसार मिशन, स्पेस से खुलेगा धरती का रहस्य

1/6
इसलिए खास है निसार मिशन, स्पेस से खुलेगा धरती का रहस्य

निसार सैटेलाइट के बारे में बताया जा रहा है इसके अनगनित फायदे हैं, खास बात यह कि नासा ने इसके लिए इसरो का चुनाव किया है.

इसरो की बढ़ गई धाक

2/6
इसरो की बढ़ गई धाक

स्पेस के क्षेत्र में इसरो की धाक दिनोंदिन बढ़ रही है. इसरो के रॉकेट पर अब दुनिया के ताकतवर मुल्कों को भी भरोसा है और उसका असर निसार के रूप में दिखाई भी दे रहा है

यह है निसार का पूरा नाम

3/6
यह है निसार का पूरा नाम

निसार का पूरा नाम नासा-इसर एपर्चर रडार है. इसका वजन 2600 किग्रा है. जिसकी लागत करीब 1.5 बिलियन डॉलर है, इसे अंतरिक्ष में स्थापित किया जाएगा.

 

निसार की खासियत

4/6
निसार की खासियत

यह धरती पर 5 से 10 मीटर के दायरे में तस्वीरों को खींचने में सक्षम होगा. इसमें रडार इमेजिंग का उपयोग किया जा रहा है. अगले साल इसके अंतरिक्ष में भेजे जाने की संभावना है.

सी लेवल राइज पर खास स्टडी

5/6
सी लेवल राइज पर खास स्टडी

निसार, क्लाइमेट और बर्फ के द्रव्यमान के बारे में जानकारी देगा जिसकी मदद से समुद्र के बढ़ते जलस्तर को समझने में मदद मिलेगी. खासतौर से ग्लेशियरों की प्रकृति को सुक्ष्मता से समझा जा सकेगा.

 

सुनामी और भूकंप की खास जानकारी

6/6
सुनामी और भूकंप की खास जानकारी

सैटेलाइट की मदद से इकोलॉजी, क्लाइमेंट चेंज के लिए जिम्मेदार कारकों को समझने में मदद मिलेगी.यह सुनामी, भूकंप, ज्वालामुखी और भूस्खलन के बारे में जानकारी देगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़