Advertisement
trendingPhotos1853503
photoDetails1hindi

अगस्त में Maruti, Mahindra और Toyota ने धड़ाधड़ बेचीं कारें, देखती रह गई Tata!

Car Sales In August 2023: अगस्त महीने में घरेलू यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी ने इस दौरान अपनी सर्वाधिक मासिक बिक्री की है. हुंडई, महिंद्रा और टोयोटा ने भी पिछले महीने में थोक बिक्री में तगड़ी बढ़ोतरी हासिल की है लेकिन टाटा की घरेलू बाजार में थोक बिक्री घटी है. मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "अगस्त का महीने के दौरान यात्री वाहनों की कुल बिक्री 3,60,897 यूनिट की रही, जो किसी भी साल की सर्वाधिक मासिक बिक्री है." बता दें कि इससे पहले सितंबर 2022 में भारत में 3,55,400 वाहनों की थोक बिक्री हुई थी.

Car Sales

1/5
Car Sales

मारुति सुजुकी: मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहनों की थोक बिक्री की है, इसके साथ ही कंपनी ने अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की. मारुति की पिछले महीने थोक बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी है जबकि अगस्त 2022 में उसने 1,65,173 वाहन बेचे थे.

Car Sales

2/5
Car Sales

हुंडई: हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में थोक बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 71,435 यूनिट हो गई जबकि अगस्त 2022 में उसने 62,210 यूनिट बेची थीं. कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने 9 प्रतिशत बढ़कर 53,830 यूनिट हो गई है.

Car Sales

3/5
Car Sales

टाटा: टाटा मोटर्स की अगस्त में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,513 यूनिट रही, जो साल भर पहले की समान अवधि में 47,166 यूनिट थी. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा भी शामिल है.

Car Sales

4/5
Car Sales

महिंद्रा एंड महिंद्रा: महिंद्रा के वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 70,350 यूनिट रही जबकि साल भर पहले समान महीने में इसने 59,049 यूनिट्स की बिक्री की थी. घरेलू बाजार में कंपनी के यात्री वाहन की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 37,270 यूनिट हो गई.

Car Sales

5/5
Car Sales

टोयोटा: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी पिछले महीने 22,910 यूनिट्स के साथ अपनी सर्वाधिक मासिल बिक्री का आंकड़ा हासिल किया. यह एक साल पहले की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है. घरेलू बाजार में उसने 20,970 यूनिट्स की बिक्री की है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़