Advertisement
trendingPhotos2214635
photoDetails1hindi

IPL 2024 में जमकर आग उगल रहा इन 5 बल्लेबाजों का बल्ला, गेंदबाजों के लिए बने काल

IPL 2024 का रोमांच अपने चरम पर है और मैदान पर एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज खुद को बेहतर साबित करने की होड़ में रनों और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर रहे हैं. एक नजर डालते हैं उन 5 बल्लेबाजों पर जो इस साल IPL 2024 में रनों की बारिश कर रहे हैं.

1. विराट कोहली

1/5
1. विराट कोहली

विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु IPL के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है. IPL 2024 में विराट कोहली ने अभी तक 7 मैचों में 72.20 की औसत से सबसे ज्यादा 361 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रन रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम IPL 2024 में अभी तक 7 में से 6 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.

2. ट्रेविस हेड

2/5
2. ट्रेविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड IPL 2024 में अपने बल्ले से गदर मचा रहे हैं. IPL 2024 में ट्रेविस हेड ने अभी तक 6 मैचों में 54.00 की औसत से 324 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 102 रन रहा. ट्रेविस हेड की टीम सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

3. रियान पराग

3/5
3. रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग आईपीएल 2024 में बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2024 में रियान पराग ने अभी तक 7 मैचों में 63.60 की औसत से 318 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा. रियान पराग की टीम राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.

4. रोहित शर्मा

4/5
4. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिनती बेहद विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. रोहित शर्मा मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के जड़ने में माहिर हैं. IPL 2024 में रोहित शर्मा अपने तूफान से विरोधी गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा कर रहे हैं. IPL 2024 में रोहित शर्मा ने अभी तक 7 मैचों में 49.50 की औसत से 297 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 105 रन रहा. रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.

5. केएल राहुल

5/5
5. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इन दिनों बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. IPL 2024 में केएल राहुल ने अभी तक 7 मैचों में 40.86 की औसत से 286 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 82 रन रहा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़