Advertisement
trendingPhotos1874067
photoDetails1hindi

PICS: बेहद ग्लैमरस हैं श्रीलंका के इन क्रिकेटर्स की वाइफ, फोटो देखकर खुली रह जाएंगी आंखें!

भारत और श्रीलंका के खिलाड़ी एशिया कप (Asia Cup-2023) के फाइनल में आमने-सामने होंगे. टीम इंडिया ने सुपर-4 में टॉप पर रहते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया तो वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की वाइफ क्रिकेट में तो नहीं लेकिन सोशल मीडया पर अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती हैं.

बला की खूबसूरती

1/8
बला की खूबसूरती

श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की वाइफ क्रिकेट में तो नहीं लेकिन सोशल मीडया पर अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती हैं. इनमें से कुछ तो बेहद ग्लैमरस हैं, जो खूबसूरती के मामले में एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.

पाथुम की वाइफ

2/8
पाथुम की वाइफ

श्रीलंकाई क्रिकेटर पाथुम निसांका की वाइफ काफी खूबसूरत हैं. उनका नाम ईशानी कुमारसिंघे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी चर्चा में रहती हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

3/8
सोशल मीडिया पर एक्टिव

पाथुम निसांका की वाइफ ईशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. पाथुम और ईशानी, दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को जानते हैं.

कुसल मेडिंस की वाइफ

4/8
कुसल मेडिंस की वाइफ

कुसल मेंडिस की वाइफ निशेल काफी खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल हैं.

धनंजय-सनदूनी की जोड़ी

5/8
धनंजय-सनदूनी की जोड़ी

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा की वाइफ सनदूनी निसनसला हैं. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत दिखती है.

फैशन डिजाइनर हैं शनाका की वाइफ

6/8
फैशन डिजाइनर हैं शनाका की वाइफ

साल 2020 में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने चेवंती परेरा से शादी की. चेवंती फैशन डिजाइनर हैं. दासुन भी अपनी वाइफ के साथ फोटोज शेयर करते हैं.

कवंदिका हैं चरित की वाइफ

7/8
कवंदिका हैं चरित की वाइफ

श्रीलंकाई क्रिकेटर चरित असालंका की वाइफ का नाम कवंदिका है. दोनों की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर नजर आती हैं.

खूब घूमते हैं

8/8
खूब घूमते हैं

चरित और कविंदिका ने साल 2022 में शादी की है. दोनों काफी घूमते-फिरते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़