Advertisement
trendingPhotos1914117
photoDetails1hindi

स्टाइल ऐसा हर बार करती हैं इंप्रेस, एक बार फिर हसीना ने अदाओं के चलाए तीर

Alaya F Stylish Looks: वीकेंड इन्जॉय करने निकलीं हसीना अलाया एफ ने एक बार फिर हुस्न की बिजलियां गिराईं.

अलाया एफ का स्टाइलिश अंदाज

1/5
अलाया एफ का स्टाइलिश अंदाज

अलाया एफ को आज के दौर की स्टाइलिश दीवा कहें तो कुछ गलत नहीं. फिल्मों से ज्यादा अलाया अपनी बोल्डनेस और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर अलाया ने कातिलाना अंदाज दिखा.

लोगों की टिकी रह गई निगाहें

2/5
लोगों की टिकी रह गई निगाहें

ब्लू कलर की स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस पहनकर मुंबई में स्पॉट हुई हसीना को देखते ही नजरें उन्हीं से जा चिपकी और फिर हटाए ना हटी. बेहद ही बोल्ड लुक में अलाया काफी खूबसूरत लग रही थीं.

हर बार दिखती हैं स्टाइल में

3/5
हर बार दिखती हैं स्टाइल में

वैसे ये कोई पहली दफा नहीं. अलाया का स्टाइल ही कुछ ऐसा है कि वो हमेशा चर्चा में आ ही जाती हैं. हाल ही में एक इवेंट में अलाया जिस अंदाज में पहुंचीं तो उन्हें देख लोगों के दिल ही धड़क उठे थे.

बोल्ड लुक से लूटा था दिल

4/5
बोल्ड लुक से लूटा था दिल

अलाया ने इस दौरान बेहद ही बोल्ड आउटफिट कैरी किया था. बिकिनी गाउन पहने अलाया ने सारी महफिल की लाइमलाइट ही लूट ली. सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज भी खूब वायरल हुआ और उन्हीं के चर्चे हर जगह सुनने को मिले.

 

तीन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

5/5
तीन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

अलाया के करियर की बात करें तो वो अभी तक गिनी चुनी फिल्मों में ही नजर आई हैं. जवानी जानेमन से उन्होंने डेब्यू किया था जिसमे उनकी एक्टिंग की तारीफ खूब हुई. इसके अलावा वो फ्रेडी, यू-टर्न में नजर आ चुकी हैं.   

ट्रेन्डिंग फोटोज़