CHINA: 180 डिग्री तक पीछे की तरफ झुकी थी रीढ़ की हड्डी, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित महिला को मिला नया जीवन
Advertisement
trendingNow12005246

CHINA: 180 डिग्री तक पीछे की तरफ झुकी थी रीढ़ की हड्डी, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित महिला को मिला नया जीवन

China News: 37 वर्षीय महिला को चलने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था उसका सिर लगभग उसके पीछे उसकी कमर को छू रहा था.

CHINA: 180 डिग्री तक पीछे की तरफ झुकी थी रीढ़ की हड्डी, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित महिला को मिला नया जीवन

Rare Disease Of The Spine: चीन की एक महिला जिसकी रीढ़ की हड्डी पीछे की तरफ 180 डिग्री तक झुकी थी अब सीधा चलने लायक हो गई है. एक सफल सर्जरी के बाद उसे नया जीवन मिला है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन बच्चों की मां को 26 साल पहले रिवर्स बैक कर्व विकसित होने के बाद अपने सिर को अपने हाथों से सहारा देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

महिला गंभीर स्कोलियोसिस से पीढ़ित थी जिसमें रीढ़ की हड्डी झुक जाती है या एक तरफ मुड़ जाती है. 37 वर्षीय महिला को चलने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था उसका सिर लगभग उसके पीछे उसकी कमर को छू रहा था.

वीडियो रिकॉर्डिंग में दिखा बदलाव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला को एक वीडियो रिकॉर्डिंग में, अपनी हालत की गंभीरता के कारण अपने बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। महिला की पहचना उजागर नहीं की गई है.

महिला ने चीनी मीडिया को बताया, 'मैं सामने सड़क नहीं देख सकती. मैं केवल बगल से थोड़ा सा देख सकती थी.'

हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए ताजा वीडियो वह सीधी खड़ी दिखाई दे रही है. दरअसल यह वीडियो डॉक्टरों द्वारा उसकी रीढ़ की हड्डी को सीधा करने के लिए किए गए ऑपरेशन के बाद फिल्माया गया है.

ऑपरेशन के बाद बढ़ा महिला का कद
ऑपरेशन से पहले यह महिला का कद झुकी रीढ़ के साथ केवल 3 फीट 9 इंच (1.2 मीटर) लंबा था. ऑपरेशन के लिए बाद महिला की लंबाई आश्चर्यजनक रूप से 1 फीट 5 इंच (43 सेमी) बढ़ गई और अब वह 5 फीट 2 इंच (1.6 मीटर) हो गई है.

Trending news