Budget 2024 Memes: खिड़की से झांकते मिडिल क्लास- निर्मला सीतारमण का भाषण शुरू होते ही इंटरनेट पर छाए ऐसे Memes
Advertisement
trendingNow12089088

Budget 2024 Memes: खिड़की से झांकते मिडिल क्लास- निर्मला सीतारमण का भाषण शुरू होते ही इंटरनेट पर छाए ऐसे Memes

Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट सत्र है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई संसद से अपना पहला बजट भाषण दिया. बजट सत्र शुरू होते ही तमाम मीम्स भी सोशल मीडिया पर छा गए.

 

Budget 2024 Memes: खिड़की से झांकते मिडिल क्लास- निर्मला सीतारमण का भाषण शुरू होते ही इंटरनेट पर छाए ऐसे Memes

Nirmala Sitharaman Speech: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट सत्र है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई संसद से अपना पहला बजट भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, महिलाओं की सशक्तिकरण, मेडिकल, आर्थिक तरक्की, खेल क्षेत्र समेत तमाम बिंदुओं पर बात की. बजट भाषण में वित्‍त मंत्री ने कहा, "सबके लिए छत, हर घर जल, कुकिंग गैस, गरीब कल्याण अन्न योजना, एमएसपी में बढ़त के साथ गांव की माली हालत सुधरी है. 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए सोशल जस्टिस पर बल देना है. पहले इस पर राजनीति होती थी. अब ये गवर्नेंस मॉडल है. असली धर्मनिरपेक्षता है. सबके लिए जगह है. ये भाई भतीजावाद को नहीं मानता." बजट सत्र शुरू होते ही तमाम मीम्स भी सोशल मीडिया पर छा गए.

यूजर्स ने कुछ इस तरह से दिए अपने रिएक्शन

बजट सत्र के दौरान कई सारे लोगों ने एक्स अकाउंट पर अपनी-अपनी राय रखी. एक यूजर ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की तस्वीर शेयर की, जो एक खिड़की से झांक रहे हैं और कैप्शन में लिखा, "मिडिल क्लास बजट सत्र में इनकम टैक्स स्लैब को निहारते हुए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बजट भाषण पर मेरा पहला मीम". एक तीसरे यूजर ने लिखा, "एक ऐसा मीम जो बजट पर जरूर वायरल होता ही है." पेटीएम मीम पर एक यूजर ने लिखा, "अब कुछ नहीं हो सकता क्या?"

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news