Top MF Schemes: ये हैं ICICI की टॉप Mutual Fund स्कीम्स, इतने समय में पैसा कर दिया तीन से चार गुना
Advertisement
trendingNow11675320

Top MF Schemes: ये हैं ICICI की टॉप Mutual Fund स्कीम्स, इतने समय में पैसा कर दिया तीन से चार गुना

ICICI Mutual Fund Schemes: अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो यहां जानें आईसीआईसीआई की म्यूचुअल फंड स्कीम्स के नाम. इन सभी स्कीमों पर कितना रिटर्न मिल रहा है यहां जानें डिटेल्स...

Top MF Schemes: ये हैं ICICI की टॉप Mutual Fund स्कीम्स, इतने समय में पैसा कर दिया तीन से चार गुना

ICICI Top Mutual Fund Schemes: अगर आप  म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ बढ़िया स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें निवेश करके आप अपने निवेश पर जबरदस्त रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हम आपको आईसीआईसीआई की टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस समय बहुत ही शानदार रिटर्न दे रही हैं. इन टॉप स्कीम्स ने बीते 3 वर्षों में निवेशक का पैसा तीन से लेकर चार गुना तक कर दिया है. 

यहां टॉप आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड स्कीम्स के नाम दिए जा रहे हैं, जिन्होंने पैसा 3 से 4 गुना कर दिया. ये नाम बीते 3 वर्षों में उन पर मिल रहे रिटर्न के आधार पर दिए जा रहे हैं. 
ये हैं आईसीआईसीआई की टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स
कमोडिटीज फंड स्कीम 
आईसीआईसीआई यह म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना 52.94 फीसदी रिटर्न दे रही है. 3 साल में इस फंड ने 1 लाख रुपये को बढ़ाकर 4.24 लाख रुपये कर दिया है

आईसीआईसीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड स्कीम 
यह स्कीम हर साल 48.73 फीसदी रिटर्न दे रही है. इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को चार गुना से भी ज्यादा बढ़ाकर 4.19 लाख रुपये कर दिया है.

आईसीआईसीआई स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड स्कीम
इस स्कीम में 3 साल से हर साल 47.11 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस फंड ने 1 लाख रुपये को चार गुना बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया है.

आईसीआईसीआई टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड स्कीम
यह स्कीम सालाना  46.16 फीसदी रिटर्न दे रही है. पिछले 3 वर्षों में इस फंड ने 1 लाख रुपये को बढ़ाकर 3.89 लाख रुपये कर दिया है.

आईसीआईसीआई ऑपर्च्युनिटीज म्यूचुअल फंड
यह स्कीम हर साल 43.74 फीसदी रिटर्न दे रही है. इसने 1 लाख रुपये को तीन गुना से ज्यादा बढ़ाकर 3.63 लाख रुपये कर दिया है. 

आईसीआईसीआई  म्यूचुअल फंड
आप आईसीआईसीआई की इन म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले इन सभी स्कीम्स की तुलना करके देख लें, जहां आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलता हैं, वहां आप अपना पैसा लगाकर शानदार मुनाफाकमा सकते हैं. 

Trending news