MPPSC Recruitment 2023: वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रही वैकेंसी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11648053

MPPSC Recruitment 2023: वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रही वैकेंसी डिटेल्स

MPPSC VAS Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वेटरनरी साइंस ग्रेजुएट्स के इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें डिटेल्स..

MPPSC Recruitment 2023: वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रही वैकेंसी डिटेल्स

MPPSC VAS Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में वेटरनरी साइंस ग्रेजुएट्स के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पदों को भरा जाना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज से शुरू कर दी है. इच्छुक कैंडिडेट्स एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन (Veterinary Assistant Surgeon) के पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन लिंक एक्टिव कर दी गई है. 

महत्वपूर्ण तारीखें
कैंडिडेट्स वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पदों के लिए 9 मई 2023 तक आवेदन  कर सकेंगे. 
अभ्यर्थी 17 अप्रैल से 11 मई 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स  50 रुपये शुल्क देकर आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. 

वैकेंसी डिटेल
एमपीपीएससी की इस भर्ती के तहत वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के कुल 80 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें जनरल के 22 पद, ओसीबी के 21 पद, एससी के 13 पद, एसटी के 16 पद और EWS वर्ग के लिए 8 पद शामिल है. 

जरूरी योग्यता
वेटरनरी साइंस में ग्रेजुएटस कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हैं. 

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी मिली है. 

इतनी देनी होगी आवेदन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये फीस तय है. 

ये रहा ऑनलाइन आवेदन का तरीका
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर दिए गए 'Apply Online' टैब पर क्लिक करें.
अब संबंधित पद के लिए 'Apply' के लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें.
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news