10वीं से लेकर ग्रेजुएट करें आवेदन, WCD ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, वर्कर समेत 5714 पदों पर निकाली भर्ती
Advertisement
trendingNow11584109

10वीं से लेकर ग्रेजुएट करें आवेदन, WCD ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, वर्कर समेत 5714 पदों पर निकाली भर्ती

Anganwadi Bharti 2023: महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर समेत कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 9 मार्च है

10वीं से लेकर ग्रेजुएट करें आवेदन, WCD ने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, वर्कर समेत 5714 पदों पर निकाली भर्ती

Punjab Anganwadi Bharti 2023: पंजाब में इस समय नौकरी की भरमार है. इसी क्रम में अब महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब (WCD Punjab) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. यह भर्तियां आंगनवाड़ी के सुपरवाइजर (Anganwadi Supervisor), आंगनवाड़ी वर्कर (Anganwadi Worker) समेत कई पदों पर होनी है. इस भर्ती के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब ने अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है.

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2023 है. इस भर्ती अभियान के तहत कई पदों के लिए 5714 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की आखिरी तारीख
आंगनवाड़ी के सुपरवाइजर और वर्कर समेत कई पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मार्च 2023 निर्धारित की गई है. 

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत कुल 5714 पदों पर नियुक्तियां होनी है. इनमें से आंगनबाड़ी वर्कर (AWWs) के 1,016 पद, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर के 129 पद और आंगनबाड़ी हेल्पर के 4,569 पदों को भरा जाएगा. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कक्षा 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट होना चाहिए. 

आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चीहिए. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग एज लिमिट हो सकती है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. 

एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी - 1,000 रुपये
एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस - 250 रुपये
ईएसएम - 200 रुपये
शारीरिक रूप से विकलांग - 500 रुपये

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news