Government Jobs: बिहार पुलिस में CSBC कॉन्स्टेबल और BPSSC SI के 62 हजार पदों पर होगी बहाली, ये रही पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11473090

Government Jobs: बिहार पुलिस में CSBC कॉन्स्टेबल और BPSSC SI के 62 हजार पदों पर होगी बहाली, ये रही पूरी डिटेल

Bihar Police Jobs: बिहार पुलिस में आने वाले समय में बंपर भर्तियां निकलने वाली है. बिहार पुलिस में दारोगा, एएसआई, हवलदार, सिपाही और चालक सिपाही के करीब 74 हजार पदों का सृजन किया जाना है. यहां पढ़ें सभी जरूरी जानकारी...

Government Jobs: बिहार पुलिस में CSBC कॉन्स्टेबल और BPSSC SI के 62 हजार पदों पर होगी बहाली, ये रही पूरी डिटेल

Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौके हैं. दरअसल, बिहार पुलिस में लगभग 62,000 पदों पर बहाली होने जा रही है. इनमें 35,000 पद कॉन्स्टेबल के हैं. इसमें कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती विज्ञापन दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 में जारी किए जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक दिसंबर के आखिर या जनवरी में हर हाल में सिपाही के 6500 रिक्त पदों पर बहाली की अधियाचना केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती, बिहार को भेज दी जाएगी. बता दें कि इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाली महिला कैंडिडेट्स को 35 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया गया है. 

बिहार पुलिस में करीब 74 हजार पदों का सृजन किया जाएगा. इनमें से 56 हजार के आसपास पदों पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी. दरोगा के सृजित होने वाले आधे पदों के अलावा एएसआई और हवलदार के पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा. 

सृजित होने वाले कुल पद
दारोगा- 23,000
एएसआई- 1,800
हवलदार- 4,000
सिपाही- 3,5000
ड्राइवर- 9,000

दरोगा के इतने खाली पदों पर होगी भर्ती
इसके अलावा बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन भी सब इंस्पेक्टर के 23,000 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. साथ ही सीएसबीसी कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लगभग 9,000 पदों पर वैकेंसी निकालने जा रहा है. 

CSBC कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए रहें तैयार 
कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती निकलने जा रही है. इसके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. सीएसबीसी की इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. रिटन एग्जाम में बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के लेवल के पूरे सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे. 

आयु सीमा 
इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. 

एसआई भर्ती 
बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता मांगे जाने की संभावना है. इसके लिए जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु 37 साल और कॉन्स्टेबल के अधिकतम 25 साल आयु सीमा संभावित है.  

शारीरिक मापदंड
ऊंचाई

जनरल/ओबीसी मेल कैंडिडेट्स- न्यूनतम 165 सेंटीमीटर
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी और एसटी मेल कैंडिडेट्स - न्यूनतम 160 सेंटीमीटर 
भारतीय मूल के गोरखा पुरुषों के लिए (बिहार सैन्य पुलिस -1 गोरखा बटालियन)- 160 सेंटीमीटर 
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए - 155 सेंटीमीटर

सीना
जनरल/ओबीसी मेल कैंडिडेट्स (बिना फुलाए) - न्यूनतम 81 सेंटीमीटर 
फुलाकर - 86 सेंटीमीटर 

अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 
बिना फुलाए - न्यूनतम 81 सेंटीमीटर
फुलाकर - न्यूनतम 86 सेंटीमीटर  

एससी और एसटी के पुरुषों के लिए
बिना फुलाए - न्यूनतम 79 सेंटीमीटर
फुलाकर - न्यूनतम 84 सेंटीमीटर  

Trending news