BOI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11577785

BOI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

BOI PO Recruitment 2023: इस भर्ती अभियान के तहत जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर के 350 पद और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के 150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

BOI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

BOI PO Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत बैंक ऑफ इंडिया में 500 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2023 तय की गई है.   

वैकेंसी डिटेल
बीओआई (BOI) द्वारा जारी किए गए भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह अभियान जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर के 350 पद और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के 150 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा हैं. वहीं, JMGS-I में प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) पास करने के बाद ही की जाएगी.

शैक्षिक योग्यता
क्रेडिट ऑफिसर (Credit Officer) - इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो.

आईटी ऑफिसर (IT Officer) - इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

अधिकतम आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की उम्र 20 साल से 29 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
क्रेडिट ऑफिसर व आईटी ऑफिसर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, जीडी और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

आवेदन शुल्क
वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को केवल 175 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news