UP Politics : सपा के लिए क्यों 'भस्मासुर' साबित हो रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, मिले मुलायम कांशीराम का नारा बना मुसीबत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1640074

UP Politics : सपा के लिए क्यों 'भस्मासुर' साबित हो रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, मिले मुलायम कांशीराम का नारा बना मुसीबत

UP Politics : समाजवादी पार्टी के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान उनके ही दल के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. रायबरेली में मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जयश्री राम नारे पर खुद स्वामी प्रसाद को सफाई देते नहीं बन रहा है. 

Swami Prasad Maurya File Photo

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने दशकों पुराना नारा दोहराकर एक बार फिर से धार्मिक विवाद खड़ा कर दिया है. सवाल उठ रहा है कि रामचरित मानस के मुद्दे पर बैकफुट पर आ चुकी सपा के वरिष्ठ नेता का ताजा बयान भी पार्टी के लिए भस्मासुर वाला साबित हो रहा है.स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते हुए रायबरेली में मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्री राम नारे को दोहरा दिया. इसके बाद उनके खिलाफ रायबरेली में मुकदमा दर्ज हो गया है.

मेरी हत्या कराना चाहती है सरकार, स्वामी प्रसाद मौर्य ने महंत राजूदास से हाथापाई को लेकर लगाए गंभीर आरोप

ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वामी मौर्य ने सफाई देते हुए कहा, मैं तो बस इतिहास में दिए गए नारों की याद दिला रहा था जो बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दिए गए थे आज प्रदेश और देश का दलित और पिछड़ा वर्ग भाजपा से पीड़ित है वह समाजवादी पार्टी की तरफ उम्मीदों की निगाहों से देख रहा है.

मुलायम सिंह यादव को मिलने वाले पद्म विभूषण पर उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के लोग दलितों और पिछड़ों का सही में सम्मान करना चाहते हैं तो नेताजी के साथ ही मान्यवर कांशीराम को भी भारत रत्न पुरस्कार मिलना चाहिए इतने से काम नहीं चलेगा.

भाजपा के स्थापना दिवस से शुरू हो रहे कार्यक्रमों पर कहा कि सबको हक है जो भी अपने कार्यक्रम करना चाहता है करे लेकिन अंबेडकर के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ और सिर्फ छल करते हैं आज तक कभी किसी दलित पिछड़े को सम्मान क्यों नहीं दिया गया.

 

WATCH:पत्थर को भी चटका देती है बुरी नजर, जानें इससे बचने के असरदार उपाय

Trending news