Bhojpuri Song: राजश्री और प्रीति राय का नया भोजपुरी गाना 'दरदिया' रिलीज, यहां देखें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1313041

Bhojpuri Song: राजश्री और प्रीति राय का नया भोजपुरी गाना 'दरदिया' रिलीज, यहां देखें

New Bhojpuri Song:  राजश्री का नया भोजपुरी गाना 'दरदिया' रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में राजश्री का डांस और एक्सप्रेशन गज़ब के लग रहे हैं. गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. 

Bhojpuri Song: राजश्री और प्रीति राय का नया भोजपुरी गाना 'दरदिया' रिलीज, यहां देखें

New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती सितारों में गिनी जाने वाली राजश्री का नया भोजपुरी गाना 'दरदिया' रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में राजश्री का डांस और एक्सप्रेशन गज़ब के लग रहे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. 

गाने में राजश्री सखियों से पति के बारे में जिक्र करते हुए अपनी ननद से हल्दी पीसने को कह रही कि दाल भात भुजिया अचार देहनि जब जब मांगिली उ प्यार देहनि कही दीना कर दिया घात पिया मतवाला ए ननदो छाप दो ना  हरदिया हमारा दरदिया न जाता. 

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत 'दरदिया' गाने को सिंगर प्रीति राय ने अपनी खास शैली में गाया है. वहीं, इसमें राजश्री यादव (गुड्डी) को फीचर किया गया है. लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है. कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन, कैमरा प्रिंस सिंह जानू और पिंटू वर्मा, मेकअप पंकज सोनी का है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजश्री का सावन सॉन्ग 'करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी' रिलीज किया गया था. इस गीत में दर्शकों द्वारा इनकी बहुत तारीफ की गई थी. इस गाने को यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

भोजपुरी इंडस्ट्री में कई उभरते हुए सितारे हैं, जो अपनी चमक से भोजपुरी इंडस्ट्री में छा जाने को तैयार हैं. इन सितारों में से कइयों को चांस भी मिला है और कुछ आज भी अपना वजूद ढूंढ रहे हैं. ऐसे एक नए सितारों को धीरे धीरे अपनी जगह मिल रही है. इन्हीं में से एक हैं राजश्री यादव (गुड्डी), जिन्हें वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से एक से बढ़कर एक गानें मिलते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही राजश्री का सावन सॉन्ग करs सोमारी दूल्हा मिली सरकारी रिलीज किया गया था. इस गाने में दर्शकों द्वारा राजश्री की खूब तारीफ की गई थी. 

यहां देखें वीडियो सॉन्ग
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/35y_geaoLiY" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>

Trending news