Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस के मौके पर भेजें देशभक्ति से भरे ये संदेश, शहीद वीरों को करें नमन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1796292

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस के मौके पर भेजें देशभक्ति से भरे ये संदेश, शहीद वीरों को करें नमन

Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes: भारत में हर साल 26 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को और खास बनाने के लिए आप सभी को मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Kargil Vijay Diwas 2023

Kargil Vijay Diwas 2023: हर साल 26 जुलाई को भारत में करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन करगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद किया जाता है. यह लड़ाई जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में साल 1999 में मई-जुलाई महीने के बीच हुई थी. पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जानकारी दिए बिना तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने कारगिल में घुसपैठ करवाई थी. इस युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुए दुश्मनों को चित कर दिया था. करगिल विजय दिवस के मौके पर आप संदेशों के जरिए देश के वीर सपूतों की शहादत को याद कर सकते हैं. इस खास मौके पर हम आपके लिए चुनिंदा देशभक्ति मैसेज लेकर आए हैं, जो आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं. 

1. सिर्फ जश्न न मनाना, न ही सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को तुम कभी न भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं, ये ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.

2. आओ झुककर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब हैं वो जिनका
खून देश के काम आता है
कारगिल विजय दिवस 2023 की शुभकामनाएं

3. ऐ मेरे वतन के लोगों
जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
जरा याद करो कुर्बानी
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

4. कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

5. मिटा दिया है वजूद उनका
जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए
जो जवान सरहद पर खड़ा है
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

6. देशभक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

7. अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, 
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...

8. दिल में हौसलों का तेज तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो हथेली पर अपनी जान लिए फिरते हैं.
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...

9. मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिए.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं 2023

10. जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...

Trending news