Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2021935
photoDetails0hindi

Pradosh Vrat Katha: रवि प्रदोष व्रत में इस शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप, जीवन से सभी संकट होंगे दूर

Pradosh Vrat Katha: दिसंबर 2023 का दूसरा प्रदोष व्रत इस महीने की 24 तारीख को है. प्रदोष व्रत के दौरान व्रत कथा का पाठ अवश्य करें साथ ही पूजा के समय कुछ मंत्रो का भी जरूर जाप करें.

विवाह में हो रही देरी के लिए

1/11
विवाह में हो रही देरी के लिए

ह्रीं गौर्य नम : है गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया। तथा मां कुरू कल्याणि कान्तकान्तां सुदुर्लभाम्।।

 

वर प्राप्ति के लिए

2/11
वर प्राप्ति के लिए

हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।

तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

 

सुख और शांति के लिए

3/11
सुख और शांति के लिए

मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि।

कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि।।

 

यह मंत्र भी है शक्तिशाली

4/11
यह मंत्र भी है शक्तिशाली

ॐ नम: शिवाय । इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

यह शिव मंत्र

5/11
यह शिव मंत्र

शिवाय नम: । इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

इस मंत्र का करें जाप

6/11
इस मंत्र का करें जाप

-ॐ त्रिनेत्राय नम: इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

इस मंत्र का करें जाप

7/11
इस मंत्र का करें जाप

ॐ ऐं नम: शिवाय। इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

8/11

-ॐ ऐं ह्रीं शिव गौरीमय ह्रीं ऐं ॐ . इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

9/11

ॐ ह्रीं नम: शिवाय। इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

इ. मंत्र में है विशेष शक्ति

10/11
इ. मंत्र में है विशेष शक्ति

ऐं ह्रीं श्रीं ॐ नम: शिवाय श्रीं ह्रीं ऐं । इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.

इस मंत्र का करें जाप

11/11
इस मंत्र का करें जाप

शिव गायत्री मंत्र- ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।। इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें.