Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को जरूर करें हनुमान जी की आरती, हर मनोकामना होगी पूरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1845962

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को जरूर करें हनुमान जी की आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. ऐसे में आज के दिन पूजा के बाद आरती करने से आप बजरंगबली को प्रसन्न कर सकते हैं. 

 

Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay: आज 29 अगस्त, दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में मंगलवार का विशेष महत्व है. यह दिन भगवान हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए भक्त मंगलवार का व्रत रखते हैं. श्री हनुमंत लाल की पूजा में आरती का गायन दीप जलाकर करना चाहिए. इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. 

॥ श्री हनुमंत स्तुति ॥

मनोजवं मारुत तुल्यवेगं,
जितेन्द्रियं, बुद्धिमतां वरिष्ठम् ॥
वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं,
श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे ॥

॥ आरती ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

जाके बल से गिरवर काँपे ।
रोग-दोष जाके निकट न झाँके ॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई ।
संतन के प्रभु सदा सहाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥

दे वीरा रघुनाथ पठाए ।
लंका जारि सिया सुधि लाये ॥
लंका सो कोट समुद्र सी खाई ।
जात पवनसुत बार न लाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥

लंका जारि असुर संहारे ।
सियाराम जी के काज सँवारे ॥
लक्ष्मण मुर्छित पड़े सकारे ।
लाये संजिवन प्राण उबारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥

पैठि पताल तोरि जमकारे ।
अहिरावण की भुजा उखारे ॥
बाईं भुजा असुर दल मारे ।
दाहिने भुजा संतजन तारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥

सुर-नर-मुनि जन आरती उतरें ।
जय जय जय हनुमान उचारें ॥
कंचन थार कपूर लौ छाई ।
आरती करत अंजना माई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥

जो हनुमानजी की आरती गावे ।
बसहिं बैकुंठ परम पद पावे ॥
लंक विध्वंस किये रघुराई ।
तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई ॥

आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

॥ इति संपूर्णंम् ॥

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Mangla Gauri Vrat 2023: सावन का आखिरी मंगला गौरी व्रत आज, मंगल दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय

Aaj Ka Panchang 29 August: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Watch: जानें इस सप्ताह कैसी रहेगी ग्रहों की चाल, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि वालों की किस्मत करेगी कमाल

Trending news