Moradabad news: वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दरोगा के बेटे और कमिश्नर के ड्राइवर के बेटे ने साथ मिलकर किया कांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2015240

Moradabad news: वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दरोगा के बेटे और कमिश्नर के ड्राइवर के बेटे ने साथ मिलकर किया कांड

Moradabad news: मुरादाबाद में एक मामूली विवाद में के कारण  दरोगा के बेटे एवं कमिश्नर के ड्राइवर के बेटे सहित बमबारी और फायरिंग करने के 8 आरोपी गिरफ्तार बाकी की तलाश पुलिस तलाश कर रही है.

 

Moradabad news: वीडियो बनाना पड़ा महंगा, दरोगा के बेटे और कमिश्नर के ड्राइवर के बेटे ने साथ मिलकर किया कांड

Moradabad news: मुरादाबाद में चुनाव के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक मामूली विवाद में के कारण पीएसी के तैनात दरोगा के बेटे और ने मुरादाबाद कमिश्नर के ड्राइवर के बेटे ने एक युवक पर गोली चला दी जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल मुरादाबाद मे चुनाव के दौरान एक मामूली विवाद की रंजिश के चलते अपने दोस्तों के साथ मिलकर इन दोनों ने अंकित नाम के युवक के घर जाकर उस पर हमला कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया.

आपको बता दें कि अंकित ने कुछ महीने पहले मेयर पद के चुनाव के दौरान आरोपियों की मारपीट करती वीडियो बना ली थी. बस इसी बात से आरोपी अंकित से बदला लेने की फिराक में थे. दबंग आरोपियों ने मौका पाकर अंकित के घर पहुंचकर जमकर फायरिंग कर दी जिससे  पूरे इलाके में दहशत फैल गई. अंकित के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर 14 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पीएससी में तैनात एसआई के बेटे के घटना में शामिल होने की जानकारी मिली. 

जानकारी के बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लिया है. साथ ही साथ मुरादाबाद के कमिश्नर के ड्राइवर के बेटे को भी हिरासत में लिया है.  इस पूरे मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 8 लोगो को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है और आरोपियों के पास से असलाह और और घटना के वक्त इस्तेमाल किए गए वाहन बरामद कर अपने कब्जे में लिए है , साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश में जारी है.

यह भी पढ़े- According To Astrology: जोड़ो का दर्द दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिन में दौड़ने लगेंगे

Trending news