Bhojpuri Song 2023: रितेश पांडे संग मधु शर्मा ने पिंक साड़ी में गिराई बिजलियां, भोजपुरी गाना 'पतरे कमरिया हो' हुआ रिलीज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2030697

Bhojpuri Song 2023: रितेश पांडे संग मधु शर्मा ने पिंक साड़ी में गिराई बिजलियां, भोजपुरी गाना 'पतरे कमरिया हो' हुआ रिलीज

Bhojpuri Song 2023:  रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और मधु शर्मा (Madhu Sharma) की फिल्म 'तू तू मैं मैं' का रोमांटिक सॉन्ग 'पतली कमरिया हो' रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. यहां देखें वीडियो सॉन्ग. 

Bhojpuri Song 2023: रितेश पांडे संग मधु शर्मा ने पिंक साड़ी में गिराई बिजलियां, भोजपुरी गाना 'पतरे कमरिया हो' हुआ रिलीज

Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी सिनेमा में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और मधु शर्मा (Madhu Sharma) के बीच हुई 'तू तू मैं मैं' की चर्चा जोरों पर है और इसकी तारीफ भी खूब की जा रही है. सोचने वाली बात यह है कि अगर किसी के बीच तू तू मैं मैं होती है तो उसकी चर्चा होना तो लाजमी है, लेकिन तारीफ होना... यह बात हजम नहीं होती, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म 'तू तू मैं मैं' की, जिसमें हीरो रितेश पांडे हैं और एक्ट्रेस मधु शर्मा. इस फ़िल्म में जहां उनकी लाजवाब केमेस्ट्री है, वहीं इस फिल्म का एक बहुत ही प्यारा रोमांटिक सॉन्ग 'पतली कमरिया हो' रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

यह वीडियो सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. इस गाने को रितेश पांडे और अल्का झा ने रोमांटिक अंदाज में गाया है. इसके वीडियो में रितेश पांडे और मधु शर्मा के डांस मूमेंट और रोमांटिक केमेस्ट्री देखते ही बन रही है.

गाने में रितेश बैगनी ब्लेजर और ब्लू जींस पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, पिंक फ्लोरल साड़ी में मधु शर्मा बिजली गिरा रही हैं. बहुत ही मनोरम गार्डेन व वादियों में गाना गाते रितेश पांडे मधु शर्मा से कहते हैं कि 'कारी कारी अंखिया में करियइ कजरवा, ओठ लागे मध के गगरिया हो... तो जवाब में मधु शर्मा कहती हैं कि 'पतरे पातर पिया धरी न पजरिया पतरे कमरिया हो...'

इस गाने में दोनों स्टार ने मनमोहक डांस मूमेंट करके सबका मन मोह रहे हैं.. उनकी केमेस्ट्री बहुत ही शानदार लग रही है. इस गाने को अपनी मधुर आवाज में रितेश पांडे और सिंगर अलका झा ने गाया है. बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'तू तू मैं मैं' का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे भोजपुरी दर्शकों ने काफी पसंद किया है. तू तू मैं मैं एक भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में रितेश पांडे, विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह, मधु शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.

Trending news