UP Weather Today: हल्‍की बूंदाबांदी से यूपी में गर्मी पर ब्रेक, देवरिया, गोंडा में चल सकती है तेज आंधी, बिजली बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2240334

UP Weather Today: हल्‍की बूंदाबांदी से यूपी में गर्मी पर ब्रेक, देवरिया, गोंडा में चल सकती है तेज आंधी, बिजली बारिश का अलर्ट

Uttar Pradesh Weather Updates: यूपी के लोगों को लू व तेज धूप से बड़ी राहत मिली है. आने वाले एक-दो दिन तक मौसम का यह बदलाव दिखता रह सकता है. आइए जानें, मौसम विभाग और क्या भविष्यवाणी की है.

weather update (फाइल फोटो)

Weather of UP, लखनऊ: यूपी में मौसम का मिजाज बार बार बदल रहा है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही जो भीषण गर्मी शुरू हुई वो थमने का नाम नहीं ले रही है. बल्कि अब तीखी धूप के साथ लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं. हालांकि, बीते दो दिनों का मौसम राहत भरा रहा. बुधवार को लगभग पूरे प्रदेश में लू से बड़ी राहत मिली है. वैसे प्रदेश के कुछ जगहों पर अब भी भीषण गर्मी से लोग दो चार हो रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में आगरा का तापमान सबसे अधिक दर्ज हुआ है. यहां पर 44.4 डिग्री सेल्सियस पार गया. दूसरी ओर आगे के दो दिनों में भी मौसम अन्य जगहों पर कूल ही रहने के आसार है. तराई बेल्ट, उत्तराखंड व नेपाल के पास के जिलों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से राहत मिली है. प्रदेश के पूर्वोत्तर हिस्सों में मंगलवार व बुधवार को तेज हवाओं के साथ ही मध्यम से अच्छी बारिश हुई. 

तापमान में कोई खास बदलाव 
गोरखपुर, महराजगंज वाले क्षेत्र में गरज के साथ ओले भी पड़े. मौसम विभाग के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के तराई बेल्ट, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर के साथ ही श्रावस्ती, बलरामपुर जैसे जिलों में अगले दो से तीन दिन तक तेज हवा व गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं. लगभग तीन दिनों में इन इलाकों में कोई खास बदलाव अधिकतम व न्यूनतम तापमान में देखा नहीं जा सकेगा. 

लखनऊ में रहा मौसम सुहावना
मौसम बदलने का असर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दिखा. यहां पर सुबह के समय हल्की बारिश हुई साथ ही तापमान में भी कमी देखी गई. ठंडी हवाएं चलने से शाम के समय मौसम सुहाना भी हुआ. 

गुरुवार को जिले में बादल गरजने और आंधी चलने के आसार 
देवरिया, गोरखपुर
संतकबीरनगर, लखीमपुर खीरी
बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज
सिद्धार्थनगर और गोंडा

बादल गरजने, बिजली गिरने, आंधी चलने के सार
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
सीतापुर, हरदोई और उसके आसपास के इलाके.

9 मई से लेकर 14 मई तक का हाल 
9 मई को पूरे यूपी में एक या दो जगहों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूरे यूपी में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से पूरे यूपी में अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने/धूल भरी आंधी के साथ ही सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की चेतावनी भी है. 10, 11 और 12 मई को पूरे यूपी में एक या दो जगहों पर पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है और तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) पूरे यूपी में चलने की संभावना है. 10 मई के लिए मौसम विभाग ने 10 मई को पूरे यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने व धूल भरी आंधी के साथ ही तेज सतही हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 11 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर तेज सतही हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. 12 मई को तेज सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने को लेकर अलर्ट किया गया है. 13 मई को यूपी में एक या दो जगहों पर बारिश/गरज के साथ 
वहीं 14 मई को उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की पूरी संभावना है. 

और पढ़ें- UP Petrol Diesel Prices: यूपी में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी, मुख्य शहरों में कीमतें छू रहीं आसमान 

पिछले 24 घंटे का अधिकतम तापमान 
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस आगरा (ताज) में रिकॉर्ड हुआ.
लखनऊ का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
कानपुर नगर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
अयोध्या का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
बलिया का अधिकतम तापमान 40.6  रिकॉर्ड हुआ.
मुज्जफरनगर का अधिकतम तापमान 37.40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मेरठ का अधिकतम तापमान 37.9(+0.4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 36.8(-1.6) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
बुलंदशहर का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
बरेली का अधिकतम तापमान 37.7(-1.1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
अलीगढ़ का अधिकतम तापमान 40.6(+0.5) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
फतेहपुर का अधिकतम तापमान 39.8(1.0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
हरदोई का अधिकतम तापमान 37.5(-1.2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
आगरा का अधिकतम तापमान 44.4(+2.7) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
इटावा का अधिकतम तापमान 41.0(-0.5) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

पिछले 24 घंटे का न्यूनतम तापमान 
पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस गोरखपुर में रिकॉर्ड हुआ. 
मेरठ का न्यूनतम तापमान 24.2(+1.8) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान  26.0(+1.5) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
बरेली का न्यूनतम तापमान 24.9(+0.4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
अलीगढ़ का न्यूनतम तापमान 26.2(+2.2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
आगरा का न्यूनतम तापमान 27.2(+2.1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
हरदोई का न्यूनतम तापमान 24.0(-4.4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23.0(-1.3) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
बस्ती का न्यूनतम तापमान 21.0(-6.0) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20.9(-3.1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
गाजीपुर का न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
कानपुर का न्यूनतम तापमान नगर 24.0(-1.6) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
अयोध्या का न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

Trending news