उन्नाव में साक्षी महाराज की नाव क्या पार उतरेगी या अन्नू टंडन पलटेंगी पासा, बसपा के अशोक पांडेय किसका बिगाड़ेंगे खेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2241093

उन्नाव में साक्षी महाराज की नाव क्या पार उतरेगी या अन्नू टंडन पलटेंगी पासा, बसपा के अशोक पांडेय किसका बिगाड़ेंगे खेल

Lok Sabha Election 2024: उन्नाव लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. 72  साल के सियासी सफर में उन्नाव क़े वोटरों ने हर दल को मौका दिया.  यहां कांग्रेस को 9 बार, बीजेपी 5 बार तथा जनता पार्टी, जनता दल, सपा और बसपा के उम्मीदवारों को एक-एक बार मौका मिला.

 

UP Loksabha Chunav 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान नजदीक ही है. जिसके चलते कानपुर और आसपास जिलों में सियासी सरगर्मी बढ़ा हुआ है. भाजपा, कांग्रेस, सपा व बसपा समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के मोर्चा संभालने से चुनावी रण और रोचक हो गया है. उन्नाव सीट उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एक लोकसभा सीट है. उन्नाव लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 8 बार जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी के उम्मीदवारों ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक-एक बार जीत मिली है. उन्नाव सीट पर पिछले 10 साल से बीजेपी का कब्जा है. हम आपको बताते हैं कि इस सीट पर किस पार्टी ने किस प्रत्याशी को उतारा है.

जयप्रकाश का पंजा या सपा की ऊषा वर्मा लगाएंगी चौका, भीमराव अंबेडकर बसपा का खाता खोल रचेंगे इतिहास?

 

किस पार्टी से कौन मैदान में.

बीजेपी-साक्षी महाराज
भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद साक्षी महाराज को फिर से उम्मीदवार बनाया है. वह लगातार दूसरी बार यहां के सांसद बने हैं. साक्षी महाराज को 2014 के चुनाव में 518834 मत मिले तो 2019 के लोकसभा चुनाव में 703507 मत से विजयी हुए थे. साक्षी महाराज एटा शिकोहाबाद के मूल निवासी हैं.

इंडिया गठबंधन-अन्नू टंडन 
इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी ने अन्नू टंडन को उम्मीदवार बनाया है.साल 2009 में कांग्रेस के टिकट से जीतकर अन्नू टंडन संसद में उन्नाव की पहली महिला सांसद बनकर पहुंची थीं. इस बार सपा के टिकट पर वे बीजेपी के साक्षी महाराज को चुनौती दे रही हैं. 2014 और 2019 के चुनाव में अन्नू हार गईं थी. वहीं इस बार 2024 के चुनाव में उन्नाव की लोकसभा सीट से सपा की टिकट पर मजबूत वोट बैंक के साथ चुनावी मैदान में हैं. पूर्व सांसद अन्नू टंडन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ दी थी. अन्नू टंडन ने 1975 में गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से 12वीं पास किया और दयानंद सुभाष नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, उन्नाव से विज्ञान स्नातक की डिग्री ली

बसपा-अशोक पांडेय 
मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने अशोक पांडेय को मैदान में उतारा है.

साल 2019 आम चुनाव के नतीजे
बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने पिछले लोकसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार अरुण शंकर शुक्ल को हराया था. साक्षी महाराज को 7 लाख से ज्यादा वोट मिले थे.इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अन्नू टंडन को एक लाख 85 हजार वोट मिले थे.

2019 के चुनाव नतीजों पर एक नजर
भाजपा:साक्षी महाराज-जीते-वोट मिले-703507
सपा: अरुण शंकर शुक्ला-हारे-वोट मिले-302551
कांग्रेस:अन्नू टंडन-हारी-वोट मिले-185634
प्रसपा: सतीश शुक्ला-हारे-वोट मिले-6711

उन्नाव में कुल मतदाता
उन्नाव लोकसभा सीट में कुल 23,34,196 वोटर हैं.
पुरुष वोटरों की संख्या-12,39,723 
महिला वोटरों की संख्या- 10,94,371

कुल 6 विधानसभा
उन्नाव लोकसभा सीट में कुल 6 विधानसभा है. ये  सभी विधानसभा सीटें ग्रामीण क्षत्रों में आती है.

उन्नाव का जातीय समीकरण
उन्नाव में जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा वोट लोधी मतदाताओं के हैं. इसके साथ ही यहां बड़ी संख्या में ओबीसी और मुस्लिम वोटर हैं.

कब है मतदान
उन्नाव में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है.

Aligarh Lok Sabha Seat: अलीगढ़ में सतीश गौतम की हैट्रिक या विपक्ष के जाट-ब्राह्मण प्रत्याशी करेंगे बीजेपी को क्लीन बोल्ड

 

Sakshi Maharaj

Social Media Score

Scores
Over All Score 49
Digital Listening Score61
Facebook Score65
Instagram Score51
X Score49
YouTube Score0

TAGS

Trending news