मुरादाबाद और मेरठ के बाद एक और सीट पर सपा प्रत्याशी को लेकर मचा घमासान, सपा दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे समर्थक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2231888

मुरादाबाद और मेरठ के बाद एक और सीट पर सपा प्रत्याशी को लेकर मचा घमासान, सपा दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे समर्थक

Lok Sabha Chunav 2024:  

मुरादाबाद और मेरठ के बाद एक और सीट पर सपा प्रत्याशी को लेकर मचा घमासान, सपा दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे समर्थक

Lok Sabha Chunav 2024: सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के ऐलान के बाद भी घमासान मचा हुआ है. सपा के अंदर प्रत्याशी बदलने के बाद उठी कलह शांत होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी ने पहले यहां से भीम निषाद को टिकट दिया था, बाद में उनका टिकट काटकर रामभुआल निषाद को प्रत्याशी घोषित कर दिया. लेकिन भीम निषाद चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं, कल उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीदा था.

सपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
आज भीम निषाद के समर्थकों ने सपा दफ्तर के बाहर धरने दिया और जमकर नारेबाजी की. माना जा रहा है कि सपा एक बार फिर यहां से प्रत्याशी बदल सकती है. भीम निषाद ने बीते दिन तीन सेट में नामांकन पत्र खरीदा था. साथ ही दावा किया है कि पार्टी का सिंबल उन्ही को मिलेगा. फिलहाल यह तय है कि यहां से सपा के सिंबल पर निषाद ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन नाम कौन होगा, इसको लेकर इंतजार करना होगा. 

कौन हैं भीम निषाद ?
भीम निषाद अंबेडकरनगर जिले के रफीगंज के रहने वाले हैं. वह इससे पहले सपा के टिकट पर जलालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. समाजवादी पार्टी के साथ वह करीब 14 साल से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में  वह प्रदेश सचिव हैं. उन्होंने एमए तक की शिक्षा ग्रहण की है. 

कई सीटों पर सपा बदल चुकी है प्रत्याशी 
सुल्तानपुर ही नहीं मुरादाबाद से लेकर गौतमबुद्धनगर तक अब तक 10 सीटों पर सपा प्रत्याशियों को बदल चुकी है. बिजनौर में सपा ने पहले यशवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया. एक सप्ताह के भीतर यहां से कैंडिडेट बदल दीपक सैनी को टिकट दे दिया. बदायूं से पार्टी ने तीन बार प्रत्याशी बदला, यहां पहले धमेंद्र यादव को टिकट दिया. इसके बाद शिवपाल और फिर आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया. मिश्रिख, कन्नौज, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, बागपत और बिजनौर में भी पार्टी प्रत्याशी बदल चुकी है. 

रायबरेली व अमेठी से गांधी परिवार के करीबी को टिकट!राहुल-प्रियंका की हां-ना का इंतजार

बृजभूषण शरण सिंह की सीट पर बसपा ने दिया तगड़ा उम्मीदवार,BSP की नई सूची में 3 मुस्लिम

 

Trending news