अमरोहा में सबसे ज्यादा वोटिंग तो आगरा रहा फिसड्डी, 2019 में दूसरे चरण में कहां कितनी वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2220767

अमरोहा में सबसे ज्यादा वोटिंग तो आगरा रहा फिसड्डी, 2019 में दूसरे चरण में कहां कितनी वोटिंग

UP Lok Sabha Chunav 2024 Second Phase voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ये भी 8 सीटें पश्चिमी यूपी में आती हैं. आइए जानते हैं 2019 लोकसभा चुनाव में कितने फीसदी वोटिंग हुई थी.

अमरोहा में सबसे ज्यादा वोटिंग तो आगरा रहा फिसड्डी, 2019 में दूसरे चरण में कहां कितनी वोटिंग

UP Lok Sabha Chunav 2024 Second Phase voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ये भी 8 सीटें पश्चिमी यूपी में आती हैं. जिन आठ सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें अमरोहा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. 2019 में इसमें से 7 बीजेपी के खाते में गई थीं जबकि अमरोहा में बसपा प्रत्याशी दानिश अली चुनाव जीते थे. 

2019 में दूसरे चरण में 62.39 प्रतिशत वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर वोट डाले गए थे. इनमें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी वोट डाले जाएंगे. इन पर कुल 62.39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 71.04 प्रतिशत वोटिंग अमरोहा में, हुआ. यहां 71 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं आगरा में सबसे कम 59.18 फीसद मतदान हुआ. 

पहले चरण में हुई कम वोटिंग 
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में हुए मतदान को देखें तो बीते लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार करीब 9 फीसदी कम वोटिंग हुई. जिसने चुनाव आयोग के साथ सियासी दलों के माथे पर चिंता की लकीरें उकेर दी हैं. सहारनपुर में इस बार 66.65 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि 2019 में यहां 70.87 फीसदी वोट पड़े. पीलीभीत में इस बार 63.3 फीसदी तो 2019 में  67.41 प्रतिशत, कैराना में 61.17 प्रतिशत तो 2019 में 67.45 प्रतिशत वोट पड़े. 

मुरादाबाद में इस बार 60.05 प्रतिशत तो 2019 में 65.46 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 60.02% तो 2019 में 68.42%, नगीना में 59.54 प्रतिशत तो 2019 में 63.66 प्रतिशत, बिजनौर में 58.21 प्रतिशत तो 2019 में 66.22 प्रतिशत, रामपुर में 55.75 प्रतिशत वोट पड़ा तो 2019 में 63.19 वोटिंग हुई.

Aligarh Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ वालों ने 2019 की थी बंपर वोटिंग, 20 लाख वोटर क्या इस बार तोड़ेंगे रिकॉर्ड

तीसरे चरण में दांव पर यादव कुनबे की साख, डिंपल यादव से लेकर शिवपाल के बेटे आदित्य चुनावी मैदान में

 

 

 

Trending news