भीमताल में आदमखोर से हुईं मौतों पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, वन विभाग के अफसरों को किया तलब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2022652

भीमताल में आदमखोर से हुईं मौतों पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, वन विभाग के अफसरों को किया तलब

Uttarakhand news: नैनीताल के भीमताल में पिछले दिनों आदमखोर तेंदुए से हुई तीनों मौतों पर सीएम धामी ने संज्ञान लिया है. उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने वन विभाग को तलब किया है. 

 

भीमताल में आदमखोर से हुईं मौतों पर धामी सरकार का बड़ा एक्शन, वन विभाग के अफसरों को किया तलब

Uttarakhand news: नैनीताल के भीमताल में पिछले दिनों आदमखोर तेंदुए से हुई तीनों मौतों पर सीएम धामी ने संज्ञान लिया है. उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने वन विभाग को तलब किया है. धामी ने वन विभाग के उच्‍च अधिकारियों की बैठक भी बुला ली, बैठक में  सीएम ने सभी अधिकारियों से पूछा कि आखिरकार इस तरह के हालात क्यों हो रहे हैं प्रदेश में अब तक 17 लोगों को आदमखोर बाघ या तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है. इनको लेकर क्या कुछ अब तक किया गया है. 

वन्य जीव के आतंक को देखते हुए ग्रामीण आक्रोशित है, ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आदमखोर वन्य जीव को पकड़ा जाए, पिछले 12 दिनों से वन विभाग की टीम में जंगल की खाक छान रही है लेकिन अभी तक आदमखोर वन्य जीव का यह भी पता नहीं चल पाया कि वह बाघ है या गुलदार. आदमखोर वन्य जीव के आतंक को लेकर कुमाऊं कमिश्नर नें अधिकारियों को निर्देश दिये हैं, की वन कर्मी लगातार गश्त करें. 

रास्ते के अलावा गांवों के बीच में भी गश्त बढ़ाई जाए. इसके अलावा ग्रामीण अकेले और जंगल की तरफ ना जाए. आप को बता दें कि पिछले 12 दिनों में आदमखोर तेंदुए ने तीन लोगों को अपना निवाला बना लिया है. तेंदुए के हमले से कई गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल है. ग्रामीण दहशत में हैं. प्रशासन और वन विभाग के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश साफ दिख रहा है.

Trending news