ऐसे अंगूठे वाले होते हैं चालाक खोपड़ी के मालिक, रहें बचकर

चालाक खोपड़ी

अगर आपका अंगूठा भी ऐसा है तो फिर आप लोमड़ी से चालाक हैं, वरना साफ दिल के मालिक हैं.

सामान्य लंबाई लेकिन लचीला अंगूठा

अगर ऐसा अंगूठा हो तो हर हालात में खुद को ढालने की क्षमता आप लोगों में होती है.

जल्दी कामियाब

इन लोगों को सफलता जल्दी मिलती है और ये लोग आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं.

लचीला अंगूठा

ऐसे लोग जिनका अंगूठा सामान्य से बड़ा होता है और लचीला नहीं होता ऐसे लोग बहुत अच्छे माने जाते हैं.

तेज दिमाग

ये लोग बुद्धिमान भी होते हैं और चतुर भी. अपना काम भी पूरी ईमानदारी से करते हैं.

बहुत लचीला अंगूठा

ये लोग बहुत कोमल दिल वाले होते हैं. किसी की भलाई के लिए ये खुद का भी नुकसान कर सकते हैं.

मिलनसार

ये लोग किसी पर भी आसानी से भरोसा कर लेते हैं और अपनी प्रतिभा का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं

कठोर अंगूठा

अंगूठा छोटा और कठोर है तो ऐसे लोग बहुत जिद्दी और अड़ियल होते हैं. किसी पर जल्दी भरोसा नहीं करते है.

ईमानदार लेकिन अकेले

अपने काम को लेकर काफी ईमानदार होते हैं. ये लोग किसी की मदद करना जल्दी पसंद नहीं करते हैं.

सीधा अंगूठा

ऐसे लोग ईमानदार होते है. अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं और किसी काम को अधूरा नहीं छोड़ते हैं.

लम्बा अंगूठा

अगर किसी का अंगूठा ज्यादा लम्बा होता है, तो उनको जल्दी सफलता नहीं मिलती है.

संघर्ष

ऐसा व्यक्ति बहुत चालाक नहीं होता. ऐसे लोगों को जीवन में बहुत संघर्ष झेलना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story