डीडवाना: देर रात तक धड़ल्ले से बिक रही शराब, आखिर क्यों सोया हुआ है आबकारी और पुलिस विभाग?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1744140

डीडवाना: देर रात तक धड़ल्ले से बिक रही शराब, आखिर क्यों सोया हुआ है आबकारी और पुलिस विभाग?

डीडवाना के सभी शराब ठेकों पर अवैध रूप से शराब बिक रही है. हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री के आदेशों को धत्ता बताते हुए 8 बजे बाद भी धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है.

डीडवाना: देर रात तक धड़ल्ले से बिक रही शराब, आखिर क्यों सोया हुआ है आबकारी और पुलिस विभाग?

Deedwana News: सभी शराब ठेकों पर अवैध रूप से शराब बिक रही है. हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री के आदेशों को धत्ता बताते हुए 8 बजे बाद भी धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. जिले के अधिकतर ठेकों पर आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है. यह जानते हुए भी कि रात 8 बजे के बाद  भी शराब की सभी दुकानें बंद करने के आदेश है वाबजूद पुलिस महकमा कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहा.

8 बजे बाद भी धड़ल्ले से शराब बेची जा रही

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 8 बजे के बाद भी शराब का खुलेआम बिक्री जारी है. यहां रात्रि 8 बजे के बाद भी शराब की बिक्री आराम से हो रही हैं जिसकी प्रशासन को भनक तक नहीं है या फिर पुलिस व प्रशासन की देखरेख में शराब बिक रही हैं. डीडवाना में अवैध रूप से शराब के ठेकों की ब्रांच खुली हुई है जिन पर प्रशासन की और से कार्रवाई नहीं करने पर कई सवाल खड़े करता है.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर में आई बाढ़! जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, प्रशासन बेफिक्र

लगों की मानें तो रात्रि 8 बजे के बाद मुंह मांगे दाम पर शराब बेची जा रही है. इन ब्रांचों के बारे में भी जानकारी नहीं है कि ये वैध है या अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. रात्रि 8 बजे बाद इस तरह शराब का बिकने से जहां ठेकेदार मोटी कमाई करे हैं. आखिर इन अवैध रूप से संचालित तथा रात्रि 8 बजे बाद बिक रही हैं शराब के ठेकों पर प्रशासन कार्यवाही कब करेगा.

Trending news