Rajasthan Mission 25: जोधपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने दिया मूल मंत्र, बोले- हर सीट पर 5 लाख से अधिक वोटों से मिलेगी जीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2184217

Rajasthan Mission 25: जोधपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने दिया मूल मंत्र, बोले- हर सीट पर 5 लाख से अधिक वोटों से मिलेगी जीत

Rajasthan Lok Sabha Election : राजस्थान मिशन 25 के साथ इस बार हर सीट पर 05 लाख से अधिक वोटों से जीत का मूल मंत्र दिया गया. जोधपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने जिस तरह से अन्य राज्यों में भाजपा को मजबूती दी है उसे राजस्थान में दोहराने के लिए कोर कमेटी को मूल मंत्र दिया कि किस तरह से हर वोटर तक पहुंचा जा सकता है.

Rajasthan Mission 25: जोधपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने दिया मूल मंत्र, बोले- हर सीट पर 5 लाख से अधिक वोटों से मिलेगी जीत

Rajasthan Lok Sabha Election : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह,राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सह प्रभारी विजया राहटकर एक दिवसीय दौर पर जोधपुर पहुंचे.

केन्द्रीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री दोनों ही विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे. एयरपोर्ट पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने उनकी अगवानी की. एयरपोर्ट से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रातानाडा स्थित श्रीराम होटल पहुंचे. जहां भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया.

होटल में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,राजस्थान सह प्रभारी विजया राहटकर ने जोधपुर,पाली,जालौर-सिरोही,बाड़मेर- जैसलमेर के कोर कमेटी सदस्यों की संयुक्त बैठक ली.

कोर कमेटी की संयुक्त बैठक में जोधपुर संभाग के कोर कमेटी के आमंत्रित सदस्यों के साथ करीब एक घंटे तक मंथन किया गया. देश की राजनीति व भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोर कमेटी सदस्यों को जीत का मूल मंत्र दिया. बैठक में अबकी बार 400 पार के नारे के साथ राजस्थान में मिशन 25 पर फोक्स रखा गया.

राजस्थान में मिशन 25 के साथ इस बार हर सीट पर 05 लाख से अधिक वोटों से जीत का मूल मंत्र दिया गया. केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने जिस तरह से अन्य राज्यों में भाजपा को मजबूती दी है उसे राजस्थान में दोहराने के लिए कोर कमेटी को मूल मंत्र दिया कि किस तरह से हर वोटर तक पहुंचा जा सकता है.

कैसे आमजन को मतदान केन्द्र तक लाकर उसे भाजपा के पक्ष में वोट में बदलना है उसको लेकर गणित समझाया गया है. राजनीति के चाणक्य जब जब राजस्थान आए है तो भाजपा को ना केवल बढत मिली बल्कि मजबूती मिली है. आज भी केन्द्रीय मंत्री शाह के दौरे पर जब कोर कमेटी बैठक में पहुचें तो बाडमेर से निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी कोर कमेटी बैठक में मौजूद रही है.

यह संकेत है कि राजनीति के चाणक्य किसी भी सूरत में राजस्थान में भाजपा को कमजोर नही होने देंगे. उनके मूल मंत्र एवं जोड़ तोड़ की राजनीति का आज देश में कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. उन्होंने बैठक में भी कहा कि अभी तो शुरूआत है देखते जाओ आगे और क्या होने वाला है. लेकिन जोधपुर संभाग को सीधे और सपाट शब्दों में कहा कि 25 की 25 सीटों के साथ हर सीट पर पांच लाख से अधिक की जीत आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: चुनावी घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी की दिल्ली में बैठक, वसुंधरा राजे, भूपेन्द्र यादव और अर्जुनराम मेघवाल करेंगे शिरकत

बैठक में जोधपुर शहर,जोधपुर देहात उत्तर दक्षिण,जालौर-सिरोही,पाली,बाड़मेर-जैसलमेर जिले के प्रदेश पदाधिकारी,जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष,विधायक,पूर्व विधायक,सांसद,पूर्व सांसद,महापौर एवं जिला प्रमुख,लोकसभा संयोजक,लोकसभा प्रभारी,लोकसभा सह प्रभारी,कलस्टर प्रभारी,विधानसभा प्रत्याशी भी मौजूद रहे.

ये भी रहे मौजूद

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्रसिंह शेखावत,केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं प्रत्याशी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा कैलाश चौधरी,पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी,जालोर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी,राज्य सभा सांसद मदन राठौड,राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत मौजूद रहे.

इसके अलावा राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया,जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई,राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल,गजेन्द्रसिंह खींवसर,जोराराम कुमावत,अविनाश गहलोत,राज्य मंत्री के के विश्नोई, शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी,शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड,फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई,पोकरण विधायक प्रतापपुरी,मारवाड विधायक केसाराम चौधरी,ओसिया विधायक भैराराम सियोल,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी,सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी,बाडमेर विधायक प्रियंका चौधरी सहित कई विधायक,जोधपुर संभाग के सभी जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे.

Trending news