Lok Sabha Elections 2024: कोटा कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया 'प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद', सूचना सहायक निलंबित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2185524

Lok Sabha Elections 2024: कोटा कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया 'प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद', सूचना सहायक निलंबित

Lok Sabha Elections 2024: कोटा कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट से  'प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद' लिखा गया. मामले में  सूचना सहायक ब्रजबाला मीना को निलंबित किया गया है.

 Prahlad Gunjal

Lok Sabha Elections 2024: कोटा जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के सोशल मीडिया अकाउंट X अकाउंट राजनीतिक पोस्ट की गई. इस मामले में कोटा की तीन महिला अफसरों की लापरवाही हुई है. जिसके बाद सूचना सहायक बृजबाला मीणा को सस्पेंड किया गया. इतना ही नहीं पीआरओ (उपनिदेशन) रचना शर्मा और एपीआरओ आकांक्षा शर्मा को चार्जशीट दी गई है. साथ ही उनसे 3 दिन में जवाब भी मांगा गया है.

क्या है पूरा मामला

31 मार्च को अपने अधिकृत X अकाउंट से कोटा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने नामांकन रैली के बाद धन्यवाद पोस्ट की. सोमवार (1अप्रैल) शाम 4 बजे जिला कलेक्टर के अधिकृत X अकाउंट से इसी पोस्ट पर 'प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद' लिखा गया. हालांकि कलेक्टर ने पोस्ट को डिलीट करवाया और मामले की जांच अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण जवाहर लाल जैन से करवाने के आदेश दिए.

fallback

कोटा जिला कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंड X से लिखा गया,"प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद". मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सूचना सहायक ब्रजबाला मीणा को निलंबित किया. बताया जा रहा है कि जनसंपर्क विभाग की सूचना सहायक  कलेक्टर के x अकाउंट को ऑपरेट कर रहीं थी.

Trending news