झुंझुनूं के जखोड़ा PHC का किया SDM ने निरीक्षण, भारी मात्रा में मिली एक्सपायरी दवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2224804

झुंझुनूं के जखोड़ा PHC का किया SDM ने निरीक्षण, भारी मात्रा में मिली एक्सपायरी दवाई

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार ने जखोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाई मिली, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. 

Jhunjhunu News

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार ने जखोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया है. औचक निरीक्षण में अस्पताल के अलग-अलग कमरों में भारी मात्रा में ना केवल अवधिपार दवा मिली है बल्कि कॉटन के पैकेट भी मिले है, जो दो साल पहले ही एक्सपायरी हो गए थे लेकिन उन्हें फिर भी केंद्र के कमरों में इधर-उधर रख रखा था.

वहीं, वार्डों में भी मिट्टी जमी हुई थी, जिस पर एसडीएम बृजेश कुमार नाराज दिखे. जब एसडीएम बृजेश कुमार ने इस मामले को लेकर चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. तेजपाल कटेवा से बात की तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने भी पीएचसी का निरीक्षण किया था तो एसडीएम ने उन्हें कहा कि यह तो और भी शर्मनाक बात है कि आपने अस्पताल का निरीक्षण किया और इतनी लापरवाही नजर नहीं आई. 

वहीं, अस्पताल का बायो वेस्ट भी ​गाइडलाइन के मुताबिक, निस्तारित करने की बजाय सामान्य कूड़े की तरह रखा गया था, जो भी गंभीर विषय है. इधर, जब हाजिरी रजिस्टर चैक किया तो अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नितेश राज ड्यूटी से नदारद मिले. वहीं मेल नर्स हरिसिंह तो चार दिन से बिन बताए गायब थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बीसीएमओ को निर्देश दिए गए हैं. 

एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि जिस तरह के हालात जखोड़ा पीएचसी के मिले हैं. उन्हें सही नहीं कहा जा सकता. इस तरह के निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे. साथ ही बीसीएमओ को निर्देश दिए गए है कि अवधि पार दवा और बायोवेस्ट निस्तारण को सुनिश्चित किया जाए. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

यह भी पढ़ेंः समर्थकों की गिरफ्तारी के विरोध में SP ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी

​यह भी पढ़ेंः Lok Sabha chunav: दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद रिलेक्स मूड में गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले-जोधपुर में प्रचंड बहुमत से जीत होगी

Trending news