Jaisalmer: सीमा पार से आया शिकारी बाज पंखों पर लगा था ट्रांसमीटर-एंटीना, पंजों में लगी रिंग रहस्मयी; BSF ने पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2095913

Jaisalmer: सीमा पार से आया शिकारी बाज पंखों पर लगा था ट्रांसमीटर-एंटीना, पंजों में लगी रिंग रहस्मयी; BSF ने पकड़ा

Jaisalmer: जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान से आए एक शिकारी बाज पक्षी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा.  पक्षी के पंजों में रिंग और पंखों पर ट्रांसमीटर व एंटीना लगा देखा BSF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पकड़ा.

Jaisalmer: सीमा पार से आया शिकारी बाज पंखों पर लगा था ट्रांसमीटर-एंटीना, पंजों में लगी रिंग रहस्मयी; BSF ने पकड़ा

Jaisalmer: जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान से आए एक शिकारी बाज पक्षी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा. इस शिकारी बाज के पंखों पर एक ट्रांसमीटर व एंटीना लगा है. साथ ही इसके पंजों में रिंग भी लगी है. सीमा सुरक्षा बल की 35 बीएन बटालियन ने सीमा पार से उड़ आए इस पक्षी को पकड़ा और इसकी जांच पड़ताल करने के बाद इसको पुलिस को सौंप दिया.

अब, जैसलमेर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल इस पक्षी और इसके पंखों पर लगे ट्रांसमीटर और एंटीना की जांच कर रही है. गौरतलब है कि, सरहद पार से लगातार पक्षियों के आने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर सीमा सुरक्षा बल ने अपनी चौकसी और ज्यादा चौकन्ना कर दिया है.

जैसलमेर के शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने जानकारी देते बताया कि, मामला रविवार देर शाम का है, जब शाहगढ़ इलाके में 35 बीएन बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकसी कर रहे थे. इस दौरान पाकिस्तान की सीमा की तरफ से एक बाज पक्षी उड़ता हुआ भारत की सीमा में आया. पक्षी के पंजों में रिंग और पंखों पर ट्रांसमीटर व एंटीना लगा देखा BSF के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पकड़ा.

वही अब जांच करने पर बाज पक्षी के पंखों पर एक ट्रांसमीटर व एक एंटीना लगा मिला. इसके साथ ही उनके पंजों में रिंग भी लगी है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी.

Trending news