Trending Quiz : बर्बरीक का सिर कटने के बाद क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2222308

Trending Quiz : बर्बरीक का सिर कटने के बाद क्या हुआ?

Trending Quiz : क्विज को सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग दुनिया-जहान की जिज्ञासा मिटाने और अपना जीके मजबूत करने के लिए टेंडिंग क्विज के सवालों में दिलचस्पी ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले GK के सवालों को हल करने में मदद कर सकते हैं.

 

What happened after Barbarik was beheaded

General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  बर्बरीक का सिर कटने के बाद क्या हुआ?
जवाब 1 -  बताया जाता है, कि बर्बरीक ने अपने पितामह पांडवों की जीत के लिए स्वेच्छा के साथ शीशदान कर दिया था. बर्बरीक के इस बलिदान को देखकर श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को कलियुग में स्वयं के नाम से पूजित होने का वर दिया. जिसके बाद से भी बर्बरीक को खाटू श्याम के नाम से पूजा जाता है. 

सवाल 2 - कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब 2 - दरअसल, हुमायुं ही वो बादशाह है, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.

सवाल 3 - भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 3 - भारत में खुशबुओं का शहर कन्नौज को कहा जाता है.  

सवाल 4 - मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है? 
जवाब 4 - मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है.  

सवाल 5 - किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 5 - पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.

सवाल 6 - बताएं वह क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है जूते-चप्पल, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं और कहने में भी शर्माते हैं.

सवाल 7 - कौन सा पक्षी अपने पैर कभी धरती पर नहीं रखता है?
जवाब 7 - हरियल पक्षी अपने पैर कभी धरती पर नहीं रखता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news