Trending Quiz : डायबिटीज के मरीज को कितना पानी पीना चाहिए?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2219780

Trending Quiz : डायबिटीज के मरीज को कितना पानी पीना चाहिए?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

How much water should a diabetic patient drink

General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.  

सवाल 1 -  डायबिटीज के मरीज को कितना पानी पीना चाहिए?
जवाब 1 - हेल्थ लाइन (healthline.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पानी पीने से ना केवल डिहाइड्रेशन से लड़ता है, बल्कि यह आपके शरीर को अतिरिक्त ग्लूकोज से छुटकारा पाने में भी मदद कर सकता है. अगर आप मधुमेह के साथ जी रहे हैं, तो आप बहुत सारे तरल पदार्थ पीने का प्रयास कर सकते हैं. महिलाओं के लिए प्रति दिन लगभग 1.6 लीटर (एल) या 6.5 कप और पुरुषों के लिए प्रति दिन 2 लीटर या 8.5 गिलास पानी जरूरी होता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.healthline.com/health/diabetes/diabetes-and-dehydration#water-goals)

सवाल 2 - आलू खाने से कौन सी समस्या हो सकती है?
जवाब 2 - आलू खाने से गैस की समस्या हो सकती है.

सवाल 3 - नाचने वाले हिरण भारत में कौन सी जगह पाए जाते हैं?
जवाब 3 - नाचने वाले हिरण मणिपुर में पाए जाते हैं.

सवाल 4 - काला सोना किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - कोयला को काला सोना कहा जाता 

सवाल 5 - कौन सा देश स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?
जवाब 5 - नेपाल स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है.

सवाल 6 - पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 6 - कोल्हापुर को पहलवानों का शहर कहा जाता है.

सवाल 7 - आखिर कौन सा पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है?
जवाब 7 - मेंड्रक का पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news