Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से हाथ-पैर में झुनझुनी होती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2248100

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से हाथ-पैर में झुनझुनी होती है?

Trending Quiz : आजकल सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाना सामान्य बात है. इसके लिए आपको नियमित रूप से अपनी जीके अपडेट रखने की जरूरत होती है. 

 

Deficiency of which vitamin causes tingling in hands and feet

General Knowledge Trending Quiz : आजकल चाहे सरकारी नौकरियों की बात हो या प्राइवेट जॉब की. सभी में कैंडिडेट्स का आईक्यू लेवल चेक करना एक सामान्य परंपपरा बन गई है. इसमें अभ्यर्थी से इंटरव्यू के दौरान  ऐसे अनेक सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें किसी भी सामान्य शिक्षित व्यक्ति को पता होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही 5 सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जवाब जानकर आप हैरान हो जाएंगे. 

सवाल 1 -  किस विटामिन की कमी से हाथ-पैर में झुनझुनी होती है?
जवाब 1 - गुड आरएक्स (goodrx.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन की कमी पेरेस्टेसिया का एक सामान्य कारण है. इसमें  विटामिन बी, विटामिन बी12 और विटामिन बी6 - सबसे आम हैं.
इसके अलावा ,कॉपर, कैल्शियम और मैग्नीशियम की कमी से भी आपके हाथों और पैरों में झुनझुनी हो सकती है. 

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.goodrx.com/well-being/diet-nutrition/vitamin-deficiencies-ca...)

सवाल 2 - दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ कौन सा है? 
जवाब 2 -  इस पेड़ का नाम हाइपरियन है और इसे साल 2006 में खोजा गया था. 

सवाल 3 - दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ कौन सा है?
जवाब 3 -  विस्टेरिया नाम का यह पेड़ जापान में पाया जाता है. इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ माना जाता है. ये पेड़ पूरी तरह से फूलों से ढंके हुए रहते हैं.

सवाल 4 - दुनिया का सबसे पुराना पेड़ कौन सा है?
जवाब 4 -  इस पेड़ का नाम साइप्रेस ट्री (सनौवर) है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस पेड़ को एक अद्भुत नाम दिया है. इस पेड़ को वैज्ञानिकों ने ग्रेट ग्रैंडफादर नाम दिया है.

सवाल 5 - दुनिया का सबसे छोटा पेड़ कौन सा है?
जवाब 5 -  दुनिया के सबसे छोटे पेड़ का नाम ड्वार्फ विलो है. उत्तरी एटलांटिक ओशन के तट पर ये पेड़ पाए जाते हैं. ये सिर्फ 1 से 6 सेंटीमीटर लंबे होते हैं. छोटे होने के कारण ये बर्फीली हवाओं से बच जाते हैं.

सवाल 6 - किस पक्षी को रात के समय बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है?
जवाब 6 - वो पक्षी मुर्गा है, जिसे रात के समय बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है. 

सवाल 7 - बताओ भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 7 - भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नहीं देश की सबसे चौड़ी नदी है. 

सवाल 8 - आखिर कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है?
जवाब 8 - बता दें कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है. 

सवाल 9 - कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब 9 - वो चीज है अंडा, जो गर्म करने पर जम जाता है.

सवाल 10 - वो क्या है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है?
जवाब 10 -  दरअसल, वो है 'F' लेटर, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है. इसके बारे में डिटेल में नीचे बताया गया है.

सवाल 11 - वो क्या है, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है?
जवाब 11 -  दरअसल, वो है 'F' लेटर, जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 3 बार और दिन में 6 बार आता है. इसके बारे में डिटेल में नीचे बताया गया है.

दरअसल, साल में 12 महीने होते हैं (January, February, March, April, May, June, July, August, September, October, November, December), ऐसे में इन 12 महीनों में बस February में ही 'F' लेटर आता है. 

इसी तरह महीने में 2 बार यानी 1 महीने में 4 हफ्ते होते हैं  (First Week, Second Week, Third Week, Fourth Week), इन चारों हफ्तों में केवल First Week और Fourth Week में ही "F" लेटर आता है.

अब बात करें हफ्ते में 3 बार आने की, एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं (First Day, Second Day, Third Day, Fourth Day, Fifth Day, Sixth Day and Seventh Day). इन सातों दिनों में केवल First Day, Fourth Day  और Fifth Day  में ही 'F' लेटर आता है.

इसी तरह दिन में 6 बार, मतलब एक  दिन में 24 घंटे होते हैं (One, Two, Three, Four, Five, six, Seven, Eight, Nine, Ten..... Fourteen, Fifteen........ Twenty Four). ऐसे में यहां 'F' लेटर केवल 6 बार आता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.

Trending news