Rajasthan News: उड़ते विमान में खराबी!काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान,इसके बाद...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2256464

Rajasthan News: उड़ते विमान में खराबी!काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान,इसके बाद...

Rajasthan News: उड़ते विमान में खराबी आ गई. इस वजह से काफी देर तक आसमान में विमान चक्कर लगाता रहा.  जानिए पूरा मामला क्या है.

symbolic picture

Rajasthan News: स्टार एयर के बेलगाम से जयपुर आ रहे एक विमान में सोमवार सुबह तकनीकी खराबी आ गई. तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दरअसल स्टार एयर की यह फ्लाइट बेलगाम से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर जयपुर आती है और इसके बाद सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर जयपुर से वापस बेलगाम जाती है. सोमवार को बेलगाम से रवाना होने के करीब आधे घंटे बाद पायलट को विमान में तकनीकी खराबी महसूस हुई. इसके चलते फ्लाइट वापस बेलगाम एयरपोर्ट पर लौट गई.

सूत्रों की माने तो बेलगाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान भी पायलट को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक बेलगाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले विमान ने काफी देर तक आसमान में होल्ड किया और चक्कर लगाता रहा. इस फ्लाइट के आज बेलगाम से जयपुर नहीं आ पाने के चलते जयपुर से बेलगाम जाने वाली फ्लाइट भी अटक गई है. जयपुर एयरपोर्ट से बेलगाम जाने वाले करीब 50 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उड़ते विमान में तकनीकी खराबी

- स्टार एयर की फ्लाइट S5-169 में आई तकनीकी खराबी

- बेलगाम से सुबह 7:55 बजे जयपुर के लिए रवाना हुई थी फ्लाइट

- करीब आधे घंटे बाद ही फ्लाइट में हुई तकनीकी खराबी

- सुबह 8:45 बजे फ्लाइट वापस बेलगाम एयरपोर्ट पर लैंड हुई

- फ्लाइट S5-170 के रूप में सुबह 10:40 बजे फ्लाइट जाती बेलगाम

- जयपुर से बेलगाम जाने वाले यात्री हो रहे हैं परेशान

Trending news