Rajasthan election 2023: चुनाव प्रचार में CM गहलोत की हाफ सेंचुरी, आखिरी दिन खेला 'राजस्थानी कार्ड'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1975273

Rajasthan election 2023: चुनाव प्रचार में CM गहलोत की हाफ सेंचुरी, आखिरी दिन खेला 'राजस्थानी कार्ड'

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आज चुनाव प्रचार थम गया. इसी बीच सीएम अशोक की चुनाव प्रचार में हाफ सेन्चुरी लगा दी. गहलोत ने मतदान से ठीक दो दिन पहले राजस्थानी कार्ड खेल गये.

Rajasthan election 2023: चुनाव प्रचार में CM गहलोत की हाफ सेंचुरी, आखिरी दिन खेला 'राजस्थानी कार्ड'

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आज चुनाव प्रचार थम गया. प्रदेश में 25 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी पार्टियां जीत के लिए आज अपना आखिरी दम लगाने में जुटी है. इसी बीच सीएम अशोक की चुनाव प्रचार में हाफ सेन्चुरी लग गई.

चुनाव प्रचार में सीएम गहलोत की लगी हाफ सेन्चुरी

 

7 नवम्बर से 23 नवम्बर के बीच की 53 जनसभाएं.

सीएम गहलोत ने किए 5 रोड शो  

7 नवम्बर को आदर्श नगर, हवा महल, किशनपोल में रोड शो.

9 नवम्बर को बामनवास के बाटोदा और नीमकाथाना में सभा.

10 नवम्बर को बाली, सुमेरपुर, भीनमाल, जोधपुर में सभा.

11 नवम्बर को भोपालगढ़, लोहावट, फलोदी में रहा दौरा.

12-13 को दीपावली के चलते नहीं हुई सभाएं और रोड शो.

14 नवम्बर को कोटा में तीन सभाएं और रोड शो.

रामगंजमंडी, कोटा दक्षिण और कोटा उत्तर में यात्रा और सभा.

15 नवम्बर को अजमेर, कोटपूतली, उदयपुरवाटी में सभाएं.

16 नवम्बर को तारानगर, नोहर, सादुलशहर में सभाएं.

17 नवम्बर को सागवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर ग्रामीण में सभा.

18 नवम्बर को वैर, करौली, गंगापुर सिटी, लालसोट में सभा.

19 नवम्बर को नवलगढ़, खेतड़ी, चौमूं, जमवारामगढ़ में सभा.

20 नवम्बर को अलवर, खेड़ली, भरतपुर, बहरावन्डा में सभा.

21 नवम्बर को सिरोही, कोटडा, मोटागांव, दंतोल, कुशलगढ़ में सभा.

22 नवम्बर को सीएम गहलोत ने की 7 जनसभाएं.

सोजत, पीपाड़ शहर, बालेसर, चोखा.

चौपासनी, घंटाघर, मालपुरा में सभा.

23 नवम्बर को सीएम गहलोत की 4 सभाएं.

सूरसागर, सरस्वती नगर-बी, मगरा पूंजला, धानमंडी-महामंदिर में सभा.

बता दें कि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने एक खास प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इस दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला. इधर, किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की.  अशोक गहलोत ने मतदान से ठीक दो दिन पहले राजस्थानी कार्ड खेला. गहलोत अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते है और उन्हें कब कहां और किस अंदाज में पाशा पलटना है बखूबी जानते है. 

गहलोत ने मतदान से मतदान से पहले खेला राजस्थानी कार्ड

सीएम अशोक गहलोत ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, मोदी जी 2017 के गुजरात चुनाव में कहते थे कि ये राजस्थानी अशोक गहलोत मुझे हराने आया है, आप बताइए मैं आपका बेटा हूं, आप मुझे वोट नहीं देंगे, तो मैं कहां जाऊंगा. अब राजस्थान में चुनाव हैं. मैं राजस्थान की जनता से कहना चाहता हूं कि मैं राजस्थान का हूं. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मोदी अभिनेता हैं, गुजरात में कहा था मारवाड़ी की बात मत मानो. राजस्थानी घूम रहा है, मैं कहां जाऊंगा.

Trending news