जयपुर न्यूज: बहरोड़ के बाइक शो रूम में तोड़फोड़, जान बचाकर भागा मैनेजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2109817

जयपुर न्यूज: बहरोड़ के बाइक शो रूम में तोड़फोड़, जान बचाकर भागा मैनेजर

जयपुर न्यूज: कोटपूतली, बहरोड़ के बाइक शो रूम पर तोड़फोड़ की गई है. बता दें कि पीड़ितो ने आरोपियों पर मारपीट कर नगदी ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 

 

जांच में जुटी पुलिस.

 जयपुर न्यूज: कोटपूतली, बहरोड़ के बाइक शो रूम में तोड़फोड़ कर नगदी लूटने व मैनेजर के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ रहा है.  90 हजार रुपए की नगदी लूटकर कर ले जाने का बहरोड़ थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने बताया की हीरो शोरुम के मैनेजर हरियाणा के धारूहेड़ा निवासी दीनदयाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वो बीते दिन अलवर रोड पर राव अभय सिंह हीरो शोरूम पर थे.शाम के समय कैश गिन रहे थे.

 इसी दौरान यहां शाम करीब 5 बजे चार-पांच लोग आए. जिसमें टोनी कल्याणपुर,राहुल कल्याणपुर, नितेश ICICI बैंक फाइनेंसर काम करता है. उनके साथ अन्य लोग थे, इन सभी ने शराब पी रखी थी.

यहां आकर गाली-गलौज करने लगे. फिर धीरे-धीरे मेरी तरफ बढ़ते गए और मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने कंप्यूटर में तोड़फोड़ की, कुर्सियां तोड़ दी,केबिन में घुसकर अंदर रखे हुए करीब 90 हजार रुपए ले गए. शोरूम के अंदर मौजूद एक लड़की ज्योति के साथ भी गाली गलौज की गई. मैनेजर ने आरोप लगाया कि यह सभी लोगों उसे खींचकर बाहर ले जाने लगे. लेकिन वे जान बचाकर भाग गए.

जांच के बाद ही पूरा मामले का खुलासा हो पाएगा

ये सभी लोग जाते हुए कह कर गए कि कल अगर शोरूम खुलेगा तो यहां गोलियां चलेगी. गार्ड के साथ भी जान से मारने की धमकी देकर चले गए. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. पुलिस ने बताया कि स्कूटी की आरसी को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है. हालांकि मामले की जांच के बाद ही पूरा मामले का खुलासा हो पाएगा.

हरियाणा के पूर्व मंत्री का है बाइक शोरूम

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह का शोरूम है. कल शाम को हुई शोरूम के अंदर तोड़फोड़,मैनेजर के साथ मारपीट और रुपए छीनकर ले जाने की घटना के बाद आज वे बहरोड़ पहुंचे. यहां घटना का जायजा लिया. वहीं, बहरोड के कार्यवाहक थाना अधिकारी बनवारीलाल मीणा और पुलिस ने मौका मुआयना किया है.

रिपोर्टर- अमित यादव

ये भी पढ़ें- जैसलमेर में मातृशक्ति ने की 70 KM की पैदल यात्रा,ओरण भूमि को लेकर खोला मोर्चा, यहां नोक-झोंक भी हुई

 

Trending news