Jaipur: बहुमंजिला फ्लैट्स और स्वतंत्र आवासों के लिए हाउसिंग बोर्ड लाएगा नई योजनाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1562376

Jaipur: बहुमंजिला फ्लैट्स और स्वतंत्र आवासों के लिए हाउसिंग बोर्ड लाएगा नई योजनाएं

Jaipur News: आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट, विला और अन्य संपत्ति खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुखद खबर है. हाउसिंग बोर्ड जल्द ही प्रदेश में 4300 से ज्यादा बहुमंजिला फ्लैट्स और स्वतंत्र आवासों के लिए नई योजनाएं लाने जा रहा हैं. 

 

Jaipur: बहुमंजिला फ्लैट्स और स्वतंत्र आवासों के लिए हाउसिंग बोर्ड लाएगा नई योजनाएं

Jaipur: आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट, विला और अन्य संपत्ति खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुखद खबर है. हाउसिंग बोर्ड जल्द ही प्रदेश में 4300 से ज्यादा बहुमंजिला फ्लैट्स और स्वतंत्र आवासों के लिए नई योजनाएं लाने जा रहा हैं. जल्द ही स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल योजनाओं को लॉन्च करेंगे. आवासन मंडल भवन के बोर्ड रूम में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के शहरों में पुरानी योजनाओं में बचे आवासीय भवनों और नई योजनाओं के रेरा में पंजीकरण, योजनाओं की लागत और उपभोक्ताओं के लिए तय दर, लॉन्चिंग से जुड़ी सम्पूर्ण प्रगति की समीक्षा की गई. 

आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22-23 और 26 में कुल 1332, चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 57, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 72, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, दुर्गापुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए योजना लॉन्च की जाएगी. 

नई लॉन्चिंग के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. कुछ शेष बचे कामों के साथ जल्द ही आवासीय योजनाएं लांच कर दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा अब तक कुल 78 योजनाओं को रेरा में पंजीकृत कर दिया गया है. उन्होने अधिकारियों को आगामी 24 फरवरी तक 100 योजनाओं को पंजीकृत करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि रेरा में 100 का आंकड़ा छूते ही मंडल देशभर में सर्वाधिक रेरा पंजीकृत संस्था बन जाएगी. 

Trending news