'अनुजा पोर्टल' की हुई शुरुआत, युवाओं और बेरोजगार के चेहरों पर आएगी मुस्कान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1363545

'अनुजा पोर्टल' की हुई शुरुआत, युवाओं और बेरोजगार के चेहरों पर आएगी मुस्कान

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने नेहरू सहकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत रूप से अनुजा पोर्टल का शुभारंभ किया. 

'अनुजा पोर्टल' की हुई शुरुआत, युवाओं और बेरोजगार के चेहरों पर आएगी मुस्कान

Jaipur: अनुजा निगम की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के युवाओं और बेरोजगार को बिना ब्याज के ऋण मुहैया कराने के लिए अनुजा पोर्टल की शुरूआत हो गई है. 

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने नेहरू सहकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत रूप से अनुजा पोर्टल का शुभारंभ किया. 

य़ह भी पढे़ं- औद्योगिक क्षेत्र तिजारा में प्रदूषण की शिकायत पर पर्यावरण मंत्री ने दिया बड़ा बयान

इस मौके पर प्रदेश के जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव और राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा भी मौजूद रहे. 

टीकाराम जूली ने कही यह बात
नेहरू सहकार भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि गरीब और कमजोर परिवारों के लिए आर्थिक और विकासात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनुजा निगम की ओर से ऋण दिया जाता है. ऋण देने की इस प्रक्रिया पर कई बाद भेदभाव के आरोप लगते हैं लेकिन अब पोर्टल की शुरूआत होने के बाद ऋण देने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो जाएगी. उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं ला रही है. 

इन योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजन तक पहुंचाने का काम होना चाहिए, जिससे सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम छोर तक की जनता को मिल सके. इसी के साथ जूली ने कहा प्रदेश के सभी मंत्री और निगम बोर्ड के अध्यक्ष सदस्य राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिससे लाभार्थियों का लाभ हो और वह समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें. 

वहीं कार्यक्रम के दौरान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर और राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा ने कहा कि इस योजना के बारे में जिला स्तर तक लोगों को जानकारी नहीं है. ऐसे में जिला स्तर पर अनुजा की ऋण योजना के बारे में प्रचार प्रसार करने की जरूरत है.

Reporter- Anoop Sharma

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

Trending news