धौलपुर में शुरू होगा जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य, पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2253756

धौलपुर में शुरू होगा जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य, पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कही ये बड़ी बात

Dholpur News: धौलपुर में  जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू होगा. पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि बाड़ी में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन अस्पताल का नक्शा व डिजाइन अब पास हो गया है.

धौलपुर में शुरू होगा जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य, पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कही ये बड़ी बात

Dholpur News: कांग्रेस सरकार के पूर्व विधायक के प्रयासों से मिली जिला अस्पताल की सौगात जिसमें तकनीकी खामियों के चलते रुकावट आ गई थी वह अब हट गई है. अब 300 बेड का जिला अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि बाड़ी में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन अस्पताल का नक्शा व डिजाइन अब पास हो गया है जिसका शिलान्यास विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा पूर्व में ही कर चुके थे. उस समय नक्शा व डिजाइन पास ना होने के कारण कुछ तकनीकी रुकावटें पैदा हो रही थी, जिसे अब पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने जयपुर जाकर विभागीय अधिकारी व मंत्री से संपर्क कर नक्शा व डिजाइन को पास करवा कर इस नवीन अस्पताल के लिए के निर्माण के लिए रास्ते खोल दिए हैं.

 उन्होंने बताया कि पूर्व गहलोत सरकार में उन्हीं के प्रयासों से कृषि उपज मंडी बाड़ी में 16 बीघा जमीन आवंटित कराई थी और नवीन अस्पताल बनाने के लिए भरसक प्रयास किया था, अब इस नवीन अस्पताल के निर्माण का शुभारंभ प्रारंभ हो जाएगा, इस नवीन अस्पताल के बनने से क्षेत्र के लोगों को धौलपुर जयपुर नहीं जाना पड़ेगा, अब लोग अपना इलाज बड़ी अस्पताल में अच्छी सुवधा एवं संसाधनों के मध्य करा सकेंगे.

 

Trending news