Rajasthan Election 2023: चूरू में निशुल्क मोबाइल लेने पहुंचे निराश लौटे, राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू पर बोले- आज ही घोषणा करनी थी...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1907704

Rajasthan Election 2023: चूरू में निशुल्क मोबाइल लेने पहुंचे निराश लौटे, राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू पर बोले- आज ही घोषणा करनी थी...

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election date 2023)  की घोषणा के साथ ही चूरू जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. यहां मोबाइल लेने पहुंचे लाभार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा.

Rajasthan Election 2023: चूरू में निशुल्क मोबाइल लेने पहुंचे निराश लौटे, राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू पर बोले- आज ही घोषणा करनी थी...

Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election date 2023)  की घोषणा के साथ ही चूरू जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. यहां निशुल्क मोबाइल वितरण केन्द्र के काउंटर, नगर परिषद में पट्टा वितरण के लिए बनाये गये काउंटर भी बंद कर दिये गये है. यहां मोबाइल लेने पहुंचे लाभार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा.

मोबाइल लेने पहुंचे लाभार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा

जिले में सरकारी ऑफिसों व सार्वजनिक स्थानों पर से पोस्टर, बैनर व हॉर्डिंग्स हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. ऐसे स्थानों पर लगे पेम्पलेट रंगों से पोते जा रहे है. विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चूरू नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने निशुल्क मोबाइल वितरण केन्द्र पहुंची.

आनन फानन में काउंटर को बंद कराया गया

जहां आनन फानन में काउंटर को बंद करवाया. मोबाइल लेने पहुंचे लाभार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा. इस दौरान लोगों ने भारी मन से कहा आज ही चुनाव आयोग को ये घोषणा लागू करनी थी. एक दिन और रूक जाते, तो क्या चला जाता.  पट्टा वितरण केन्द्र से भी आचार संहिता लगने के बाद लोग खाली हाथ लौटे. नगर परिषद की एक टीम जहां पोस्टर हॉर्डिग्स व बैनर उतार रही है. वहीं दूसरी टीम पीले रंग सार्वजनिक स्थानों और सरकारी विभागों के आगे लगे पेम्पलेट को पीले रंग से पोत रही है.

जिला कलक्टर ने अधिकारियों की दिए निर्देश

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को लेकर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों की दिशा निर्देश दिये है. उन्होंने जिला परिषद सभागार में हुई बैठक में कहा है कि विधानसभा आम चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ सम्पन्न हो. किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन नहीं हो.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना में कोताही बरतने पर खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने कानून व्यवस्था और निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग पर बल देते हुए कहा कि पारदर्शिता चुनाव हम सभी की प्राथमिकता है.

Reporter- Navratan Prajapat

Trending news