Bhilwara News: 'मोहनलाल' को न्याय दिलाने के लिए सिंधी समाज ने SDM से की मुलाकात, पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने बैट से की थी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2205282

Bhilwara News: 'मोहनलाल' को न्याय दिलाने के लिए सिंधी समाज ने SDM से की मुलाकात, पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने बैट से की थी हत्या

Bhilwara News: जयपुर में  कुछ दिनों में पहले एक सब्जी का ठेला चलाने वाले मोहनलाल की बैट से पीटकर बैरहमी से हत्या कर दी थी. जिसमें जांच के दौरान CMO  में  तैनात पुलिस इंस्पैक्टर के बेटे क्षितिज शर्मा का हाथ सामने आया था. 

Bhilwara News: 'मोहनलाल' को न्याय दिलाने के लिए सिंधी समाज ने SDM से की मुलाकात, पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने बैट से की थी  हत्या

Bhilwara News: जयपुर में  कुछ दिनों में पहले एक सब्जी का ठेला चलाने वाले मोहनलाल की बैट से पीटकर बैरहमी से हत्या कर दी थी. जिसमें जांच के दौरान CMO  में  तैनात पुलिस इंस्पैक्टर के बेटे क्षितिज शर्मा का हाथ सामने आया था. जिसके बाद से इस मामले को लेकर सिंधी समाज में काफी गुस्से का माहौल है. 

ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur: रणथंभौर बाघिन रिद्धि ने शावकों के साथ किया मगरमच्छ का शिकार, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा

इसी कड़ी में  आक्रोशित सिंधी समाज ने  सोमवार को पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति के बैनर तले झूलेलाल मंदिर से रैली निकाली. इस रैली में सिंधी समाज के सभी लोग  नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री के नाम  उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर  न्याय की मांग की है , 

ज्ञापन में बताया गया कि, आरोपी क्षितिज शर्मा के पिता पुलिस इंस्पेक्टर है, जो वर्तमान में मुख्यमंत्री  की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात है.  वहीं मृतक मोहन सिंधी गरीब परिवार का से तालुल्क रखता  है, जो ठेला चला कर अपने परिवार की आजीविका चलता था. 

मोहनलाल हत्या के बाद से  मृतक का परिवार सदमे में है. उसके  घर में माता-पिता के अलावा चार बहनें हैं .  अन्य व्यक्ति भी परिवार में कमाने वाला नहीं है. ऐसे में आरोपी क्षितिज शर्मा के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई  करने की मांग की है. साथ ही  पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय और सुरक्षा, शोकाकुल परिवार को एक करोड़ रुपए का आर्थिक मुआवजा और दोनों बहनों को पुलिस में नौकरी और माता-पिता को पेंशन दिलाने की मांग की है.

ज्ञापन देने के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति के अध्यक्ष लीलाराम चंदवानी सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उर्मिला जैन भाया के पति पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का बिना नाम लिए वसुंधरा राजे ने बोला हमला, जानिए क्या कहा?

Trending news