Model Code of Conduct: प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता, ब्यावर में इन जगहों से हटाए गए बैनर पोस्टर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1907781

Model Code of Conduct: प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता, ब्यावर में इन जगहों से हटाए गए बैनर पोस्टर

Model Code of Conduct: राजस्थान में आदर्श आचार संहिता सोमवार से लागू होने के बाद  ब्यावर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. आदर्श आचार संहिता के तहत शहर के विभिन्न चौराहों, दीवारों तथा सरकारी कार्यालयों के बाहर लगे सरकारी योजनाओं के बैनर पोस्टर को हटाने का काम जारी है.  

Model Code of Conduct: प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता, ब्यावर में इन जगहों से हटाए गए बैनर पोस्टर

Model Code of Conduct , Rajasthan Election 2023:  प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही आदर्श आचार संहिता सोमवार से लागू हो गई है. आगामी 23 नवंबर को चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश में नई सरकार के गठन हेतु मतदान कराया जाएगा.

जिसको लेकर सोमवार को जयपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिसको लेकर ब्यावर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और आदर्श आचार संहिता के तहत शहर के विभिन्न चौराहों, दीवारों तथा सरकारी कार्यालयों के बाहर लगे सरकारी योजनाओं के बैनर पोस्टर को हटाने तथा सरकारी कार्यालयों में लगे विकास कार्यों के शिलालेखों को अखबार के जरिए ढ़कने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों का अवलोकन कर सरकारी योजनाओं के पंपलेट आदि को भी वहा से हटाने के उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए है. जिसके तहत तहसीलदार मोहन सिंह राजावत ने नगर परषिद पहुंचकर विभिन्न विभागों का अवलोकन करते हुए वहां पर अभी हाल ही में सरकार शहरों के संग अभियान के बैनर पोस्टर तथा पंपलेट हटाए तथा सीएम के लगे कटआउट को भी वहां से हटवाया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: चूरू में निशुल्क मोबाइल लेने पहुंचे निराश लौटे, राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू पर बोले- आज ही घोषणा करनी थी...

इस दौरान परिषद प्रशासन की ओर से ओएस मोहिंदर राय फुलवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक केसी मीणा सहित अन्य कर्मचारियों ने शहर के भगत चौराहा, अजमेरी गेट, चांग गेट सहित अन्य जगहों पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लगे पोस्टर को उतार कर नगर परिषद में रखवा दिया है। प्रदेश भर में सोमवार से लगी आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर ब्यावर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है.

Reporter- Dilip Chauhan

 

Trending news