आगरा के ताज महल से पहले मध्य प्रदेश में यहां बना था 'काला ताज महल', देखकर हैरान रह जाएंगे आप!

ताज महल

आगरा का ताज महल तो पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश में भी एक ताज महल है.

कहां हैं एमपी में ताज महल?

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में स्थित काला ताजमहल अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है.

महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल

काला ताजमहल, मध्यप्रदेश में स्थित एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है.

क्यों है ये फेमस?

काला ताजमहल अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व के कारण पर्यटकों को आकर्षित करता है.

Burhanpur Black Taj Mahal

अगर यदि आप कभी बुरहानपुर जाते हैं, तो काला ताजमहल जरूर देखें.

कौन हैं शाह नवाज खान?

काला ताजमहल शाह नवाज खान और उनकी बेगम को यहां दफनाया गया था. अब्दुल रहीम के सबसे बड़े बेटे शाह नवाज खान को बुरहानपुर में उतावली नदी के तट पर दफन किया गया था.

कब बनवाया गया?

कुछ समय बाद उनकी बेगम की भी मृत्यु हो गई और उन्हें उनके बगल में दफनाया गया था. वहीं इसके बाद 1622 से 1623 ईस्वी के बीच इस जगह पर काला ताज महल बनवाया गया.

कब खुलता है काला ताजमहल?

काला ताजमहल सुबह 9 बजे खुलता है और शाम को 4 बजे बंद हो जाता है. यह पर्यटकों के लिए हर दिन खुला रहता है, सिवाय बुधवार के.

VIEW ALL

Read Next Story