MP News Live Update: बालाघाट में PM मोदी ने खुद को बताया महाकाल का भक्त, मितेंद्र दर्शन सिंह बने MP युवा कांग्रेस के अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2195660

MP News Live Update: बालाघाट में PM मोदी ने खुद को बताया महाकाल का भक्त, मितेंद्र दर्शन सिंह बने MP युवा कांग्रेस के अध्यक्ष

MP News Live Update 9 April 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: बालाघाट में PM मोदी ने खुद को बताया महाकाल का भक्त, मितेंद्र दर्शन सिंह बने MP युवा कांग्रेस के अध्यक्ष
LIVE Blog

MP News Live Update 9 April 2024: आज 9 अप्रैल दिन मंगलवार है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है. देवी मंदिरों में मां के जयकारे लग रहें हैं, इसके अलावा आज का दिन एमपी के लिए काफी बड़ा रहने वाला है, बता दें कि एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) एमपी के दौरे पर रहेंगे. PM बालाघाट में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा सीएम मोहन यादव आज मैहर वाली माता का दर्शन करने जाएंगे, जबकि सीएम विष्णु देव साय जशपुर के दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

09 April 2024
22:14 PM

Durg News
दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मजदूरों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई 
बताया जा रहा है की खाई करीब 50 फीट गहरी है और इस हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत हो गई है 
वहीं अन्य 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं घायलों में महिलाएं भी शामिल है 
राहत और बचाव कार्य जारी है

 

20:45 PM

Lok Sabha Elections 2024
- छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का कल मण्डला दौरा
- मंडला जिले के बिछिया विधानसभा के ग्राम सलवाह में करेंगे जनसभा 
- छत्तीसगढ़ के सीएम भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते के समर्थन में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

 

20:38 PM

MP News
एमपी के मैहर में पत्थर समझकर देशी बम को उठाना एक बच्चे को भारी पड़ गया
हाथ लगाते ही बम में जोरदार धमाका हुआ और बच्चे के बाएं हाथ की एक उंगली उड़ गई 
घायल अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में भर्ती कराया गया है 
फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है

19:37 PM

Khajuraho News 
-खजुराहो से वीडी शर्मा के सामने विपक्षी गठबंधन का केंडिडेट फाइनल
- खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने आर बी प्रजापति (राजा भैया) (पूर्व आईएएस )को समर्थन दिया
- इंडिया गठबंधन में शामिल है ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक

 

19:37 PM

Khajuraho News 
-खजुराहो से वीडी शर्मा के सामने विपक्षी गठबंधन का केंडिडेट फाइनल
- खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने आर बी प्रजापति (राजा भैया) (पूर्व आईएएस )को समर्थन दिया
- इंडिया गठबंधन में शामिल है ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक

 

18:53 PM

Betul Breaking News: बैतूल के बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत
बैतूल लोकसभा से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन
सोहागपुर स्थित निवास पर आया था अटैक
निजी चिकित्सालय में किया मृत घोषित
बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव आगे बढ़ सकते है
जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे समीक्षा

17:50 PM

Ujjain News: शासकीय विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ 28वां दीक्षांत समारोह
गुड़ी पड़वा पर्व पर आयोजि हुआ 28वां दीक्षांत समारोह
राज्यपाल मंगू भाई पटेल हुए समारोह में शामिल
190 विद्यार्थियों ने लिया भाग
107 पीएचडी और 83 स्नातक एवं स्नातकोत्तर गोल्ड मेडल हुए सम्मानित

17:16 PM

Agar Malwa News:मां बगलामुखी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आगर-मालवा जिला स्थित प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब 
अल सुबह शुभ मुहर्त में घटस्थापना के बाद मां का आकर्षक स्वर्ण श्रृंगार किया गया
दूर-दूर से माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे लोग

17:02 PM

Bemetra News: हाई टेंशन तार चपेट में आने से युवक की मौत
वेल्डिंग का काम करते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आया
बेमेतरा के रसोई रेस्टोरेंट में वेल्डिंग का काम कर रहा था युवक
रेस्टोरेंट के ऊपर से गुजरा है हाई टेंशन की तार, पुलिस जांच में जुटी

16:47 PM

Jashpur Road Accident: यात्रियों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट, 11 लोग गंभीर
यात्रियों को ले जा रही चांदनी बस अनियंत्रित होकर पलटी
बस में सवार 11 यात्री गंभीर रूप से घायल, एक की हालत नाजुक
सभी घायलों को सन्ना स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
गंभीर घायलों को किया गया जिला अस्पताल रेफर
जशपुर से एकम्बा जा रही थी सवारियों से भरी चांदनी यात्री बस
सन्ना थाना क्षेत्र के डूमरकोना घाटी की घटना

16:40 PM

Jashpur News: CM विष्णुदेव साय पहुंचे जिला अस्पताल
मधुमक्खीयों के हमले में घायलों से मिलने पहुंचे जिला अस्पताल
अस्पताल पहुंचकर पूर्व विधायक जगेश्वर राम एवं अन्य लोगों का जाना हालचाल
सरहुल पूजा में शामिल दो दर्जन लोगों पर मधुमक्खी के दल ने किया था हमला
मधुमक्खियों के हमले के बाद सीएम के कार्यक्रम स्थल में किया गया था अचानक बदलाव

16:37 PM

Jagdalpur News: जगदलपुर मतदान प्रशिक्षण में शराब पीकर आने वाले दो सहायक शिक्षक निलंबित
मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम में 2 सहायक शिक्षक शराब पीकर पंहुचे
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने दोनों ही सहायक शिक्षकों को किया निलंबित 
प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने वाले 2 अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

16:07 PM

Jashpur News: CM विष्णुदेव साय जाएंगे जिला अस्पताल
मधुमक्खियों के हमले में घायल लोगों से मिलेंगे सीएम साय
पूर्व भाजपा विधायक जगेश्वर राम भगत भी हैं अस्पताल में भर्ती
मधुमक्खियों के हमले में सरहुल महोत्सव में शामिल होने आए 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण हुए थे घायल
4 गंभीर घायलों को अस्पताल में जारी है उपचार, मामूली घायलों को प्रथमिक उपचार के भेजा घर

 

15:44 PM

PM Modi Live: उन्होंने कहा- मोदी ने अब तक जो काम किए हैं, वो तो फूलझड़ी है
अभी तो विकास का रॉकेट और ऊंचा ले जाना है
असली दिपावली मननी तो अभी बाकी है
इसके लिए ही मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं

15:36 PM

PM मोदी LIVE: 'मोदी भक्त है महाकाल का'
मोदी भक्त है महाकाल का
मोदी झुकता है महाकाल और जनता के सामने

15:35 PM

PM Modi Live: उन्होंने कहा- आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली
एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था
एक छोटे से परिवार का कुनबा हावी हो गया और उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की ओर धकेलती गई
INDIA गठबंधन देश के विकास को रोक रहा है

15:32 PM

PM मोदी ने कहा- MP के 80 लाख से अधिका किसानों को फायदा
70 लाख घरों को जल से नल दिया
BJP ने दलितों-पिछड़ा वर्ग को सम्मान दिया
5.5 करोड़ गरीबों को फ्री अनाज दिया

15:29 PM

PM Modi Live: PM ने कहा- आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं
मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है
मोदी पैदा हुआ है मेहनत करने के लिए 

15:24 PM

PM Modi Live: पीएम ने कहा- 2024 का लोकसभा का चुनाव 21वीं सदी के भारत का बहुत ही अहम चुनाव है
ये सिर्फ चुनाव नहीं है
ये चुनाव नए भारत के निर्माण के मिशन है
ये विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को नई उर्जा देने वाला चुनाव है

15:22 PM

PM Modi LIVE: PM ने कहा- कोने से आवाज आ रही है-एक बार फिर मोदी सरकार
ये नई ऊर्जा देने वाला चुनाव है

15:21 PM

PM Modi in Balaghat LIVE: कहा- जनता का सैलाब जैसे केसरिया का सागर
विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को साफ किया
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस आपस में लड़ रही है

 

15:18 PM

PM मोदी बालाघाट दौरा: प्रधानमंत्री मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
PM मोदी ने कहा- आज नवरात्रि का आरंभ हुआ है. मैं आप सभी को नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं.

15:14 PM

PM Modi Balaghat Visit: बालाघाट दौरे पर पहुंचे PM मोदी
एक सप्ताह में PM मोदी का एमपी में दूसरा दौरा

14:30 PM

Indore News
क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को लेकर रहवासियों ने किया परदेशीपुरा थाने पर प्रदर्शन. 
2 दिन पहले क्षेत्र के ही युवक का किया गया था हत्या का प्रयास. 
प्रयास करने वाला मुख्य आरोपी अभी भी फरार. 

14:09 PM

Raipur News

नवा रायपुर के मंत्रालय और पीएचक्यू सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ने चलाई गोली.
आरक्षक राकेश यादव ने सुबह 6-7 बजे करीब 12 राउंड किए फायर.
आरक्षक राकेश यादव 14th बटालियन का है जवान.
पीएचक्यू, मंत्रालय की सुरक्षा में तैनात है जवान. 

13:30 PM

विक्रांत भूरिया ने की मांग

 

13:27 PM

Dhamtari News
अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की हुई मौत.
युवक की मौत की वजह से घर में पसरा सन्नाटा.
गंगरेल बांध में मिला है युवक का शव 

 

12:34 PM

Sheopur News
श्योपुर पुलिस की रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही.
अवैध रेत का परिवहन करते 6 डंपर पुलिस ने किए जब्त.
डंपरो में चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर ले जाई रही थी रेत.
मानपुर थाना पुलिस की कार्यवाही

11:30 AM

Jashpur News
मवेशी चोरी करने वाले दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा. 
चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. 
बगीचा थाने के रौनी का है मामला 

 

11:16 AM

Chaitra Navratri 2024
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दंतेश्वरी मंदिर में लगा भक्तों का तांता
बस्तर की आराध्य देवी हैं मां दंतेश्वरी. 
600 से 800 साल पहले से मनाई जा रही है चैत्र नवरात्रि

10:52 AM

Ujjain News

क्षिप्रा के श्री राम घाट पर गुड़ी पड़वा पर्व का उल्लास.
विक्रम संवत वर्ष 2081 का सूर्य को अर्ध्य देकर किया गया शंखनाद.
बंगाली समाज की महिलाएं एक जेंसी पोशाख पहन शंख नाद करती दिखीं. 
महिलाओं द्वारा किया गया गुड़ी और ध्वजपूजन. 

10:30 AM

Shivpuri News
बाबा का भेष रख कर करता था गांजे की खेती. 
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
शिवपुरी जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र का है मामला  

10:09 AM

Raipur News
राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद. 
छात्र के ऊपर बदमाशों ने चाकू से किया हमला
छात्र की मां पर भी पत्थर से किया गया हमला
गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में कराया गया भर्ती
छात्र के घर के सामने दो गाड़ियां थी टकराई. 
गाड़ियों के टकराने के बाद लड़ रहे थे ड्राइवर 
बीच बचाव करने पहुंचा था छात्र और उसकी मां

09:53 AM

Gariaband Weather Update
गरियाबंद में दूसरे दिन भी मौसम का बदला मिजाज.
तेज गरज–चमक के साथ हो रही झमाझम बारिश.
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, सुहाना हुआ मौसम.
लोगों को मिली गर्मी से राहत.
बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता 

09:26 AM

Khandwa News
हरसूद रोड पर बाइक और यात्री बस की भीषण टक्कर. 
बस की टक्कर की वजह से बाइक में लगी आग. 
हादसे में दो लोग हुए घायल 

09:13 AM

Sagar News 
सड़क पर पलट गया टमाटर से भरा ट्रक.
ट्रक पलटने के बाद मची टमाटर की लूट.
350 कैरेट से ज्यादा भरा था टमाटर

 

08:35 AM

Bhopal News

दूसरे चरण के 7 लोकसभा क्षेत्र में 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में.
नाम वापसी के अंतिम दिन 5 अभ्यर्थियों ने लिये नाम वापस.
दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होना है मतदान.
सतना में 19, खजुराहो में 14, दमोह में 14, बैतूल में 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में.

08:26 AM

Raipur Weather 
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.
रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी. 
बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा रायगढ़ के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी.
उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट.

08:22 AM

Sakti News
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का सक्ती दौरा. 
राजस्व मंत्री का दिखा छत्तीसगढ़िया अंदाज. 
छत्तीसगढ़ी में गाया मनमोहक गीत. 
छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को गीत में पिरोया. 
कार्यकर्ता हुए मंत्र मुग्ध

 

07:48 AM

Dhar Bhojshala
आज भोजशाला में 19वें दिन का ASI सर्वे
आज भोजशाला के बाहरी हिस्से में होगा सर्वे
सबूत जुटाने में लगी ASI की टीम

07:29 AM

Janjgir Champa
चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन. 
पूजा के लिए सुबह से ही मंदिर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु. 
मंदिरों में गूंज रहा है जय माता दी का नारा. 
मां शैलपुत्री की रूप मे आज होगी खोखरा के माँ मनका दाई कि पूजा,

 

07:07 AM

CM Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मैहर, बालाघाट और उज्जैन में करेंगे चुनाव प्रचार.
मैहर में मां शारदा के करेंगे दर्शन.
बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में होंगे शामिल.
सुबह 8.15 बजे भोपाल से जबलपुर होंगे रवाना.
जबलपुर से मैहर पहुँचकर 10.10 बजे मां शारदा माता के मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन.
10.30 बजे मैहर में आमसभा को करेंगे संबोधित.
दोपहर 2.20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बालाघाट पहुंचने पर करेंगे अगवानी.
प्रधानमंत्री के साथ जनसभा में होंगे शामिल.
शाम 5.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर उज्जैन होंगे रवाना. 
उज्जैन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल.

06:54 AM

MP Weather Update
भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में बदला मौसम.
बारिश के साथ कई जिलों में गिरे ओले.
अगले तीन दिनों तक एमपी में बारिश के आसार.
बैतूल,डिंडोरी,कटनी,जबलपुर,छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट और पांढुर्ना में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट.

06:45 AM

PM Modi in MP
मध्यप्रदेश में बीजेपी का ताबड़तोड़ प्रचार.
3 दिन में दूसरी बार मध्यप्रदेश में पीएम मोदी.
आज बालाघाट में मोदी की जनसभा.
29 लोकसभा सीटें जीतने के लिए बीजेपी ने लगाया जोर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
7 अप्रैल को पीएम मोदी ने जबलपुर में किया था रोड शो.

06:43 AM

Maihar Wali Mata 
नवरात्रि के पहले दिन मैहर वाली माता के दरबार में लगा भक्तों का तांता
भक्तों ने जमकर लगाए माता के जयकारे

06:33 AM

chaitra navratri 2024
देश भर में चैत्र नवरात्रि की धूम
9 दिनों तक देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना
श्रद्धालुओं का मंदिरों में लगेगा तांता
देवी मंदिरों में जलाई गई ज्योति कलश

 

Trending news