MP News Live Update: गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, शहडोल ASI हत्याकांड में 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2240320

MP News Live Update: गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, शहडोल ASI हत्याकांड में 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

MP News Live Update 9 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, शहडोल ASI हत्याकांड में 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
LIVE Blog

MP News Live Update 9 May 2024: आज 9 मई दिन गुरुवार है. छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा बड़ा है. बता दें की छत्तीसगढ़ बोर्ड आज यानि की 9 मई को रिजल्ट जारी करेगा. इसे लेकर सीएम साय ने बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं दी है. एमपी के सीएम मोहन यादव आज खरगोन दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

09 May 2024
21:10 PM

Khandwa News: खंडवा में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका 
पूर्व महापौर सहित दो कांग्रेस नेता और पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हुए BJP में शामिल भाजपा ज्वाइन की
खंडवा में कांग्रेस को दूसरे दिन फिर लगा बड़ा झटका
कांग्रेस के तीन बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए
खंडवा की पूर्व महापौर अणिमा  उबेजा, उनके  उद्योगपति पति और  चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह ऊबेजा BJP में शामिल 
चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक और पूर्व अध्यक्ष राजू चांदमल जैन हुए BJP में शामिल
राजू चांदमल जैन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गरीबी माने जाते हैं।
एक दिन पहले ही पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदल सिंह पवार ने भाजपा ज्वाइन की थी

20:41 PM

Shahdol News: शहडोल में झमाझम बारिश
मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत 
मृतक मुन्नी बाई कोल उम्र 55 निवासी ग्राम पपौढ़ की घटना
पपौंध थाना अंतर्गत ग्राम पपौढ़ की है घटना

19:24 PM

Chhatarpur News: अवैध रेत उत्खनन पर छापा
छतरपुर में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का छापा
दो अलग-अलग जगह से दो लिफ्टर जब्त
ग्राम मतौल और गणेशपुरा में उर्मिल नदी तट पर माइनिंग 
राजस्व और पुलिस का संयुक्त छापा,नौगांव SDM, SDOP के नेतृत्व में नौगांव TI और गढ़ीमलेहरा थाना पुलिस के साथ माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने मारा छापा

18:44 PM

Bhopal News: नोटा को लेकर सियासी घमासान, कांग्रेस के नोटा प्रचार पर बीजेपी का पलटवार
इंदौर में कांग्रेस की नोटा की पहल पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को घेरा
BJP प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- नेहरू जी, इंदिरा जी की कांग्रेस की क्या हालत हो गई है कि वह पंजे के चिन्ह की बजाय नोटा पर वोट डालने की बात कर रहे हैं
कांग्रेस की दुर्दशा इसलिए हुई कि कांग्रेस के पास आज लीडर नहीं है 
कांग्रेस लीडरलेस पार्टी हो गई है
कांग्रेस मतलब कन्फ्यूजन, कांग्रेस मतलब घोर अविश्वास का दौर,
लोग कांग्रेस को ऐसे छोड़ रहे हैं जैसे डूबे जहाज को लोग छोड़ते हैं
जीतू पटवारी बार्ड के अध्यक्ष बनने के लायक नहीं है और उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर उनसे काम लिया जा रहा है

18:19 PM

Dhar News: भोजशाला में 49वां दिन का सर्वे खत्म
धार भोजशाला में 49वें दिन का सर्वे खत्म 
भोजशाला में खुदाई के दौरान मिली दिवार की गहराई 10 फीट तक पहुंची
आज 14 अधिकारीयों ने मजदूरों के साथ भोजशाला में काम किया 
इस दौरान भारी मात्रा में भोजशाला से मिट्टी हटाई गई

 

18:16 PM

Raipur News:महादेव सट्टा ऐप केस अपडेट
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले के आरोपी निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी को कोर्ट में किया गया पेश
कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 14 मई तक न्यायिक रिमांड में भेजा जेल
हवाला कारोबारी अमित अग्रवाल को 6 दिन यानि 14 मई तक पुलिस रिमांड पर EOW को सौंपा
5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर EOW ने किया था कोर्ट में पेश
ACB/EOW स्पेशल कोर्ट ने दिए आदेश

18:07 PM

Chhatarpur News: जमीन विवाद पर हमला
ग्राम गढा बागेश्वर धाम में दो लोगों पर जानलेवा हमला
जमीनी विवाद को लेकर हुआ हमला
दोनों गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर
आरोपियों ने धारदार हथियार से किया हमला
घायलों की हालत नाजुक
बमीठा थाना पुलिस ने अज्ञात पर किया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

17:10 PM

Dantewada News: दंतेवाड़ा में 2 IED बरामद
जिला दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र में पुलिसबल ने दो IED किए बरामद 
सुरक्षाबल ने किए 10-10 KG के 2 IED बरामद
अरनपुर से पोटाली जाने वाली मार्ग पर लगा रखा था माओवादियों IED
BDS दंतेवाड़ा द्वारा सतर्कता पूर्वक ब्लास्ट कर डिस्पोज किया गया

16:36 PM

Betul News: बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर कल होगा पुर्नमतदान
निर्वाचन क्षेत्र में घोषित किया गया अवकाश
मतदान के लिए कल सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

16:35 PM

Khandwa News: खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने BJP पर बोला हमला
उन्होंने कहा- सालों से BJP ने खंडवा की जनता को ठगने का काम किया जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया
इस बार खंडवा में कांग्रेस जीत हासिल करेगी 
एक बड़े अंतर से हम जीतेंगे

16:09 PM

Bhopal News: भोपाल में नाबालिग बेटे से वोट डलवाने का मामला
भोपाल के जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपने नाबालिक बेटे से वोट डलवाने के मामले में एक्शन
कलेक्टर के निर्देश पर पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को किया गया निलंबित
ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने के निर्देश

15:59 PM

Vidisha News: जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार 
जिला अस्पताल में जिले भर से आए लोग सोनोग्राफी के लिए कई घंटे से कर रहे इंतजार
कई कई दिनों की वेटिंग के चलते सोनोग्राफी में हो रही देरी
डॉक्टरों का कहना है कि पुरानी वेटिंग को क्लियर करना प्राथमिकता

 

15:24 PM

Sheopur News: श्योपुर में कलियुगी बेटे ने की मां की हत्या
श्योपुर में पैसे के लेनदेन के विवाद में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
मां की हत्या के बाद आरोपी बेटे ने मां की लाश घर में गड्ढा कर की दफन
इसके बाद आरोपी बेटा मां  की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए खुद ही कोतवाली थाने पहुंचा
पुलिस जांच में हुआ पूरे मामले का खुलासा

14:59 PM

Gariaband News: गरियाबंद में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
मूठभेड़ में एक पुरुष नक्सली ढेर
गरियाबंद जिले से लगे ओडिशा सीमा पर हुई मुठभेड़
शोभा थाना क्षेत्र के गरिबा के जंगल से लगे सीमा पर हुई मुठभेड़
नवरंगपुर पुलिस व ओडिशा एस ओ जी ने की कार्रवाई 
नक्सली होने की सूचना पर बीती रात ऑपरेशन पर निकली थी टीम
कई राउंड गोलियां चलने के बाद सीजी सीमा की ओर भागे नक्सली
दैनिक उपयोगी व विस्फोट के सामान भी हुए जब्त
अभी भी मौके पर मौजूद हैं जवान

 

14:00 PM

CM ने जताया दुख

 

12:58 PM

Sukma News
इनामी नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण
 8-8 लाख के दो इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
4 नक्सली पर 5-5 लाख का था इनाम.
बटालियन में काम कर रहे पत्नी-पति ने किया आत्म समर्पण.
 डीआइजी अरविंद राय, एसपी किरण चव्हाण व एएसपी निखिल राखेचा व डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के समक्ष किया सरेंडर.
शासन की पुनर्वास नीति व पूना नर्कोम से हुए प्रभावित. 

 

12:29 PM

Balod News

बालोद ब्रेकिंग करेंट के चपेट में आने से मजदूर की मौत.
ट्रक के केबिन में बैठा था मजदूर.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत.
शिवा राइस मिल में काम करता था मजदूर.
बालोद थाना क्षेत्र के कोरगुड़ा गांव की घटना. 

12:01 PM

Bhopal News
भोपाल में मतदान करने के दौरान वीडियो बनाकर पोस्ट करना पड़ा भारी.
मतदान करने के बाद युवक पर दर्ज किया गया मामला.
सोशल मीडिया पर युवक ने मतदान करते समय का वीडियो डाला था.
पुलिस ने सुनिल कुमार शर्मा पर किया मामला दर्ज.
धारा 188 सहित अन्य धराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस.

 

11:28 AM

Mahadev Satta App News
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्प पर ACB/EOW की दबिश.
रायपुर, दुर्ग, कांकेर समेत अनेक इलाको ACB/EOW की टीम कर रही छापेमार कार्रवाई.
प्रदेश में 30 जगहों पर ACB/EOW की टीम कर रही छापेमार कार्यवाही. 

 

11:00 AM

Manendragarh News: पत्नि ने की पति की हत्या
मनेंद्रगढ़ में पत्नि ने की पत्थर मारकर पति की हत्या. 
हत्या के बाद खुद को फांसी से लटकाया. 
मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम राधेनगर की घटना

10:33 AM

Korba Triple Murder: हत्या से फैली सनसनी

ट्रिपल मर्डर से थर्राया कोरबा. 
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकरीचोली का मामला
हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम

09:57 AM

Shahdol News: पुलिस कर्मी हुए लाइन अटैच

शहडोल में एएसआई हत्याकांड में 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच.
7 साल से एक ही थाने में थे पदस्थ. 
खनन कारोबारियों से सांठगांठ उजागर
ब्यौहारी थाना क्षेत्र का मामला

09:30 AM

Raipur News: बदला मौसम

छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज.
राजधानी रायपुर में सुबह से छाए बादल.
रायपुर समेत प्रदेश के अनेक इलाकों में आज भी बारिश की संभावना.
तेज आंधी तूफान के साथ वज्रपात होने की भी संभावना.
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट.

08:58 AM

Mungeli News: नदी में डूबा युवक 

मुंगेली के मनियारी नदी शिवघाट में नहाने गए युवक की डूबने से दर्दनाक मौत. 
मछुआरों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकाला गया. 
वीडियो बनाने के चक्कर में गई जान 

08:44 AM

Govind Malu: नहीं रहे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता 

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का हुआ निधन.
बीती रात हुआ निधन. 
आज किया जाएगा अंतिम संस्कार. 
मालू के निधन के बाद भाजपाईयों में शोक की लहर

08:09 AM

Bhopal News: कांग्रेस ने तेज की तैयारी 
दिग्गी ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान 
आज से 11 मई तक चौथे चरण की सीटों पर जाएंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह.
अलग अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे दिग्विजय.
आज शिवगढ़, सैलाना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
शाम 4 बजे रतलाम पहुंचेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
10 मई को दिग्विजय राजपुर और महेश्वर में जनसंपर्क और रोड-शो करेंगे.

07:42 AM

CM Vishnu Deo Sai: ओडिशा दौरे पर सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय आज फिर ओडिशा दौरे पर रहेंगे.
सीएम साय कोरापुट जिले में 3 जगहों पर करेंगे चुनावी सभा.
सीएम साय सबसे पहले लक्ष्मीपुर और पोटंगी में करेंगे सभा.
इसके बाद कोरापुट में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद देर शाम लौटेंगे रायपुर.

07:27 AM

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव का दौरा

चौथे चरण के मतदान से पहले सीएम मोहन ने झोंकी ताकत 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खण्डवा,खरगौन,देवास में करेंगे चुनाव प्रचार.
मुख्यमंत्री खण्डवा,खरगौन, बड़वानी में जनसभा को करेंगे संबोधित. 
मुख्यमंत्री शाम 7 बजे देवास में जनसभा औऱ रोड शो करेंगे.

 

07:03 AM

EX CM Bhupesh Baghel Up Tour
पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे यूपी.
यूपी के रायबरेली जाएंगे पूर्व सीएम बघेल.
 भूपेश बघेल को कांग्रेस ने रायबरेली का बनाया है ऑब्जर्वर.
ऑब्जर्वर बनने के बाद पहली बार जा रहे बघेल.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से हैं प्रत्याशी

 

06:35 AM

CGBSE Board Result 2024: आज जारी होंगे नतीजे

आज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट. 
दोपहर 12;30 बजे जारी होंगे नतीजे. 
बोर्ड रिजल्ट को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह

Trending news