MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में शाह- नड्डा ने संभाली कमान, एमपी में बदला मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2215497

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में शाह- नड्डा ने संभाली कमान, एमपी में बदला मौसम का मिजाज

MP News Live Update 22 April 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ में शाह- नड्डा ने संभाली कमान, एमपी में बदला मौसम का मिजाज
LIVE Blog

MP News Live Update 22 April 2024: आज 22 अप्रैल दिन सोमवार है. आज एमपी के सीएम मोहन यादव उज्जैन और शाजापुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, साथ ही साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज बिलासपुर और दुर्ग के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा एमपी में PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सांसद विवेक तन्खा औऱ विधायक ओमकार मरकाम खरगोन और नर्मदापुरम जिले के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

22 April 2024
19:07 PM

Indore News:
साढ़े 12 मीटर से अधिक ऊंची बिल्डिंग में लगाना होंगे फायर सेफ्टी उपकरण
इंदौर कलेक्टर ने जारी किए आदेश
फायर सेफ्टी उपकरण लगाने के लिए दिया एक माह का समय
एक माह बाद होगी जांच
जांच में फायर सेफ्टी उपकरण न मिलने पर बिल्डिंग होगी सील

18:15 PM

Dewas News: भोपाल महिला प्रकोष्ठ में पदस्थ ASP रैंक की अधिकारी प्रतिभा त्रिपाठी का निधन
इंदौर से भोपाल जाते वक्त सोनकच्छ के पास अचानक आया हार्ट अटैक
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
बताया जा रहा है कि AIG प्रतिभा त्रिपाठी मेडिकल चेकअप कराकर इंदौर से भोपाल लौट रही थी
इस दौरान रास्ते में करीब 1 बजे उन्हें देवास जिले के सोनकच्छ के पास कार्डियक अरेस्ट आया

18:07 PM

Seoni News: दो कारों की भीषण टक्कर; 2 की मौत, 8 गंभीर
सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 40 KM दूर सिवनी-बालाघाट राजमार्ग पर सड़क हादसा
बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौड़िया में दो कारों की आमने-सामने टक्कर
हादसे में 2 लोगों की मौत,8 की हालत गंभीर 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट व जिला अस्पताल सिवनी में घायलों का इलाज जारी

17:06 PM

Ujjain News: CM डॉ. मोहन ने किया BJP के संभागीय मीडिया कार्यालय का शुभारंभ
इस दौरान कुछ कांग्रेस पदाधिकारीयों को करवाई भाजपा जॉइन
बोले- परिवार इतना बड़ा हो गया है कि 56इंच की छाती हो गई है
सीएम ने कहा- जो चुनाव के पहले ही पराजय मान ले इससे कांग्रेस के मनोबल का अंदाजा लगता है.

16:17 PM

Shahdol News: शहडोल में पलटी बारातियों से भरी बस
बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पथखई घाट के पास पलट गई
इस हादसे मे बस में सवार 12 से अधिक बाराती घायल 
घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
गंभीर रूप से घायल हुए बारातियों को जिला अस्पताल व सामान्य घायलों को सिंहपुर अस्पताल ले जाया गया 
घटना की जानकारी लगते ही यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित भी घटना स्थल पहुंचे 

 

16:14 PM

PM Modi MP Visit: 27 अप्रैल को धार आएंगे PM मोदी
27 अप्रैल को धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री 27 तारीख कों धार आएंगे 
यंहा वे लाखों लोगो कों सम्बोधित करेंगे 
उन्होंने उमंग सिंघार के मोदी की लोकप्रियता कम होने वाले बयान पर किया पलटवार 
कहा- उन्हें 27 तारीख को रूप बदलकर आना चाहिए, जिससे उन्हें दिख जाएगा 
वहीं, भाजपा में गुटबाजी वाले बयान पर कहा कि उमंग सिंघार जब से नेता प्रतिपक्ष बने हैं तब कांग्रेस में कितने नेता थे और आज कितने नेता बचे हैं

14:57 PM

कांकेर में शाह ने भरी हुंकार

 

14:24 PM

मुंगेली में गरजे नड्डा

 

13:50 PM

Dhar News

धार पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय.
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 2 मई के कार्यक्रम को लेकर धार पहुंचे विजयवर्गीय.
 भाजपा कार्यालय में बैठक ले रहे हैं विजयवर्गीय

13:33 PM

Damoh News

दमोह जिले में बदला मौसम का मिजाज
नदी में गिरी आकाशीय बिजली
चपेट में आने पर एक बुजुर्ग और एक मवेशी की मौत.

12:46 PM
12:26 PM

kanker News

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे कांकेर.
हेलीपैड पर चल रहा है स्वागत कार्यक्रम. 
थोड़ी देर में पहुंचेगे सभा स्थल 

11:54 AM

Durg News
दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर.
हाई टेंशन टावर से लटकती हुई मिली लाश. 
जामूल के एसएससी चौक के पास की घटना. 
लोगों ने दी पुलिस को सूचना. 
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया शव 

 

11:22 AM

MP Weather Update 
मध्यप्रदेश में मौसम का दोहरा रंग.
कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का अलर्ट.
बैतूल,खरगोन और बड़वानी में ओलावृष्टि का अलर्ट. 

 

10:54 AM

IPL 2024
आईपीएल में आज टकराएगी दो दिग्गज टीमें 
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मुकाबला 

 

10:34 AM

Janjgir Champa News

SST टीम से चेकिंग के दौरान गाली गलौच करने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. 
आरोपियों के विरूद्ध धारा 294,186,353,34 तहत हुई कार्यवाही.
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी. 
आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई कार 

10:11 AM

Chhatarpur News
बीएसपी और कांग्रेस को लगा झटका.
सीएम डा. मोहन यादव की मौजूदगी में डीलमणि सिंह बब्बू राजा भाजपा में हुए शामिल. 
बेटे सहित तीन दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ थामा भाजपा का दामन. 
बीएसपी के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता भी हुए बीजेपी में शामिल. 
सीएम ने गमछा पहनाकर दिलाई सदस्यता. 

09:50 AM

Gwalior News
ऑफिस में घुसकर व्यापारी से मारपीट.
घर के पास कार हटाने पर हुआ था विवाद.
आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर की मारपीट.
 जिले के न्यू जनकपुरी का है मामला 

 

09:33 AM

Dhar News 
धार भोजशाला में 32 वें दिन का सर्वे करने पहुंची ASI की टीम.
टीम में 27 अधिकारी और 32 मजदूर हैं शामिल.
29 अप्रैल कों ASI कों सौपना है इंदौर हाई कोर्ट कों रिपोर्ट.
 22 मार्च से जारी है ASI का भोजशाला में सर्वे. 

09:10 AM

Bhopal News
पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पकड़े गए 5 आरोपी. 
गैंग के सरगना समेत 5 को किया गया गिरफ्तार. 
आरोपियों के पास से चाकू,एयरगन, मिर्च पाउडर और रस्सी जब्त. 
गैंग का सरगना शातिर वाहन चोर निकला. 
दिन में रेकी और रात को वारदात को देते थे अंजाम. 
नई कॉलोनियों में रेकी के बाद करते थे वारदात. 
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा. 
बारिश के मौसम से पहले करनी थी बड़ी वारदात

08:59 AM

Khargon News
खरगोन में हुई बोलेरो और स्विफ्ट कार में टक्कर. 
टक्कर की वजह से दो की मौत, आठ घायल. 
दो गंभीर रूप घायल को किया गया इंदौर रेफर 

08:43 AM

Raipur News
छत्तीसगढ़ का चर्चित शराब घोटाला मामला.
पूर्व IAS अनिल टुटेजा को आज स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा पेश.
एक दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजे गए थे अनिल टुटेजा 
ईडी ने 14 दिन की मांगी थी रिमांड.
कल पूर्व IAS अनिल टुटेजा को किया गया था कोर्ट में पेश.

 

08:33 AM

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली फिर करवट.
प्रदेश के कई इलाकों पर हल्की बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना.
कुछ जगहों पर चलेगी तेज आंधी. 

08:08 AM

Damoh News| Lok Sabha Chunav
चुनाव से पहले बसपा को लगा बड़ा झटका 
दमोह के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुए बीजेपी में शामिल. 
सीएम मोहन की आमसभा में ली बीजेपी की सदस्यता. 

 

07:56 AM

Rajeev Shukla in Chhattisgarh 

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला का छत्तीसगढ़ दौरा.
दोपहर 2.50 पर रायपुर पहुंचेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला.
रायपुर से राजनांदगांव जाएंगे राजीव शुक्ला.
राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी भूपेश बघेल के पक्ष में करेंगे प्रचार.
8.15 पर लौटेंगे राजधानी रायपुर.
रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना.

 

 

07:54 AM

PM Modi in mp 
24 अप्रैल को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी. 
भोपाल में होगा पीएम का रोड शो.
करीब 1.5 किलोमीटर का भोपाल में होगा प्रधानमंत्री का रोड शो

 

07:19 AM

JP Nadda in Chhattisgarh 
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ में तूफानी दौरा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोरमी में जनसभा को करेंगे संबोधित.
 दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भिलाई में भी जनसभा को करेंगे संबोधित. 
रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चंदखुरी में भी जनसभा करेंगे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा. 

07:04 AM

CM Vishnu Deo Sai 
तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय 
बालोद में साहू समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल
मोहला मानपुर जनसभा को करेंगे संबोधित 
राजनांदगांव में रोड शो करेंगे सीएम साय 

06:50 AM

Ashok Nagar News
अशोक नगर जिले के चंदेरी नगर पालिका के अध्यक्ष हुए भाजपा में शामिल. 
नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ उर्फ संतोष कोली सहित कई पार्षदों ने सिंधिया के समक्ष ली सदस्यता. 
चंदेरी जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह बुंदेला ने दिलवाई सिंधिया के समक्ष सदस्यता. 

06:42 AM

Amit Shah in kanker 
कांकेर के दौरे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह. 
चुनावी सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह 
लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में करेंगे प्रचार 

 

Trending news