News Highlights 19 March 2024: CWC की बैठक खत्म; रतलाम में पकड़ाया सेक्स रैकेट, छिंदवाड़ा में एक्टिव हुए बंटी; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2163495

News Highlights 19 March 2024: CWC की बैठक खत्म; रतलाम में पकड़ाया सेक्स रैकेट, छिंदवाड़ा में एक्टिव हुए बंटी; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

News Highlights 19 March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

News Highlights 19 March 2024: CWC की बैठक खत्म; रतलाम में पकड़ाया सेक्स रैकेट, छिंदवाड़ा में एक्टिव हुए बंटी; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

News Highlights 19 March 2024:​ आज 19 मार्च दिन मंगलवार है. आज प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा दौरे पर रहे. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सागर दौरे पर रहे. एमपी कांग्रेस आज लोकसभा कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी नहीं की. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ  देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

19 March 2024
21:43 PM

Raipur News: दिल दहला देने वाली घटना
राजधानी रायपुर के सिटी सेंटर मॉल से दिल दहला देने वाली घटना
एक साल की मासूम अपनी पिता की गोद से सीधे 2 माला नीचे जमीन पर जा गिरी

21:25 PM

Raipur Big News:
राजधानी रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में बड़ा हादसा
तीसरे माले से गिरा एक साल का मासूम
मासूम अपने पिता के साथ एस्क्लेटर से दूसरे से तीसरे माले जा रहा था
तभी पिता के गोद से गिरा मासूम
गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया
देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला

21:10 PM

Kanker News: मौसम का मिजाज बना आफत
मौसम का मिजाज बदलने लगा है. आज की शाम कांकेर जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी ब्लाकों में तेज आंधी के साथ कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ जबरदस्त ओलाविरिष्ट हुई है. कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक के सुरही गांव में तो शिमला जैसा नजारा देखने को मिला.

20:43 PM

Election News: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म
- आज की बैठक में आज 8 राज्यों पर चर्चा हुई
- 50 लोकसभा सीटों पर मुहर लगी
- आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात की बैठक स्थगित की गई
- 21 मार्च हो होगी CEC की अगली बैठक
- राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात अगली बैठक में चर्चा

20:33 PM

Chhindwara News:  नाथ परिवार पर बंटी का वार
भाजपा उम्मीदवार ने कहा नकुलनाथ और उनकी पत्नी को जनता से कोई लेना देना नहीं, चुनाव आते ही जनता के बीच और खेतों में पहुंच जाते हैं. चुनावी फसल काटने के लिए नकुल नाथ की पत्नी जिस हसिए का इस्तेमाल कर रह हैं उन्हें उसका नाम ही नहीं पता.

20:16 PM

Ratlam News: सेक्स रैकेट की सूचना दबिश
होटल में महिला ने दूसरी मंजिल से लगा दी छलांग
गंभीर हालत में इंदौर रैफर
होटल में सेक्स रैकेट संचालन करवाने वाले होटल मालिक सहित 2 गिरफ्तार

19:51 PM

Gwalior News: ऊर्जा मंत्री का निराला अंदाज
ऊर्जा मंत्री का निराला अंदाज, शहर में बना चर्चा का विष
प्रद्युम्न सिंह तोमर का अलग अंदाज देखने को मिला
शहर की सड़कों पर ई-रिक्शे की सवारी करते नजर आए 

19:40 PM

Sidhi News:कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने दिया पार्टी से इस्तीफा
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने दिया इस्तीफा 
सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भी दिया इस्तीफा

18:29 PM

Betul News: कांग्रेस की कलह आई सामने
कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन से दिग्गज नेता नदारद, आपसी कलह आई सामने

17:54 PM

Raipur News:भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जारी
भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जारी 
प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन कर रहे बैठक की अध्यक्षता
प्रबंधन समिति की बैठक के बाद रायपुर लोकसभा कोर कमेटी की होगी बैठक
बैठक में लोकसभा की रणनीति पर मंथन

 

17:44 PM

Dhar News: धार की टांडा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
धार की टांडा गिरोह के तीन सदस्य पुलिस की गिरफ्त में
जेल से छूटते ही दोनों भाइयों ने बनाई गैंग
आरोपियों के पास से 4 दो पहिया वाहन बरामद
सस्ते दामों में वाहनों को ग्रामीण इलाके में बेचता था गिरोह
सीसीटीवी के आधार पर हुई बदमाशों की पहचान
आरोपियों का है पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी सोराब सिंह और राकेश भील और दिलीप भील से पूछताछ जारी
तेजाजी नगर थाना पुलिस की कार्रवाई

15:58 PM

Rajgarh News: राजगढ़ के जंगल में लगी आग
2 घंटे से भी अधिक समय होने के बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू
जालपा माता मंदिर के नजदीक जंगल में लगी भीषण आग
2 घंटे से फायर ब्रिगेड की टीम और वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी
तेज हवा के चलते तेजी से फैल रही आग

15:39 PM

Chhindwara News: वैन में लगी आग, जलकर खाक 
जुन्नारदेव के मुख्य मार्ग पर खड़ी वैन में अचानक लगी आग
गैराज में रिपेयरिंग के लिए पहुंची थी वैन 
कार्य के दौरान अचानक वैन में लगी आग 
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

15:36 PM

Gwalior News: योगा थेरिपिस्ट प्रबल कुशवाह का शव लाया गया ग्वालियर 
योगा थेरिपिस्ट प्रबल कुशवाह का शव ग्वालियर लाया गया
चीन में मौत होने के तीन महीने बाद ग्वालियर आया शव
चीन में संदिग्ध परिस्थितयों में हुई थी प्रबल की मौत
चीन पुलिस ने जांच में आत्महत्या का बताया था मामला
कानूनी प्रकिया के चलते तीन महीने बाद भारत लाया गया शव

15:33 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए CM का संदेश
CM विष्णु देव साय ने किसानों के नाम लिखा संदेश
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट- बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है.
पर इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.
प्रदेश में कई दिनों से तेज बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी 

15:31 PM

Durg News:करंट लगने से बहू और ससुर की मौत
दुर्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
कपड़ा सुखाने गई बहू की करंट लगने से मौत
बहू को बचाने गए ससुर भी करंट की चपेट में 
कपड़े की तार में दौड़ रहा था करंट

14:53 PM

Dhar News: 25 लाख की अवैध शराब जब्त
धार जिले की टांडा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 
राजगढ़,टांडा के रास्‍ते आलीराजपुर जा रही 25 लाख से अधि‍क की अवैध शराब जब्त
पुलिस ने टांडा के ग्राम बांकी में पुलिया के पास नाकाबंदी कर ड्राइवर को किया गिरफ्तार

14:49 PM

Raipur Big News: 
ट्रेनी IPS  उदित पुष्कर को आया हार्ट अटैक
जिम में वर्क आउट करने के बाद आया अटैक
बीती रात ट्रेनी अफसर को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में कराया गया भर्ती
तबियत बिगड़ने पर रायपुर किया गया रेफर
उदित पुष्कर 2021 बैच के हैं अफसर
जगदलपुर जिले में CSP पद पर हैं पदस्थ

14:12 PM

Chhindwara News
छिंदवाड़ा में किसानों को ओलावृष्टि से हुआ अत्यधिक नुकसान
सांसद नकुलनाथ ने उठाई मुआवजे की मांग

14:01 PM

Mandla breaking
मंडला में करेंट लगने से 2 युवकों की मौत.
1 युवक गंभीर रुप से घायल. 
घायल का नैनपुर अस्पताल में चल रहा इलाज 

 

13:39 PM

Raipur News
एक बार फिर रिश्ता हुआ तारतार. 
अपने ही मामा की बेटी को बनाया हवश का शिकार
11 साल की मासूम से आरोपी अजय निषाद ने किया दुष्कर्म. 
जन्म उत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचा था युवक

13:32 PM

Ratlam News: एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Ratlam News: मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी ने चलाया अभियान. तस्करों से मिले थे थाने के जवान. एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित.

13:20 PM

Chhindwara News: नकुलनाथ ने उठाई मुआवजे की मांग
Chhindwara News: छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना में ओलावृष्टि से फसलों को भारी क्षति हुई है. किसानों को हुए नुकसान को लेकर छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने मुआवजे की मांग उठाई है.

 

13:00 PM

Bhind News: मारपीट का वीडियो वायरल 

Bhind News: भिंड में एक बार फिर दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है. बिजली बकाए पर कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल.

12:54 PM

Indore News
फायर सेफ्टी को लेकर जिला प्रशासन गंभीर. 
जी प्लस थ्री और उससे ऊंची सभी बिल्डिंग की होगी जांच. 
फायर सेफ्टी के मानक नहीं पाए जाने पर बिल्डिंग की जा सकती है सील. 

12:38 PM

Sagar News
एमपी के सागर में लगातार हो रही है बुलडोजर कार्रवाई. 
कनेरादेव हत्याकांड के आरोपियों के अवैध कब्जों पर आज फिर शुरू हुई कार्रवाई

 

12:23 PM

Morena News
मुरैना के सबलगढ़ इलाके की रामपुर घाटी में वाहन ने मारी तेंदुए को टक्कर. 
टक्कर लगने से हुई तेंदुए की मौत.

 

12:08 PM

Balrampur News
बलरामपुर में वाड्रफनगर तहसील कार्यालय में पदस्थ क्लर्क की संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश.
ग्रामीणों की सूचना पर  घटना स्थल पर पहुंची वाड्रफनगर पुलिस.
रजखेता गांव से लगे हुए जंगल मे मिली है लाश. 

11:52 AM

Bhopal News
भोपाल चेतक ब्रिज मार्केट के मैकेनिक बाजार में देर रात लगी आग
दो दुकानें और तीन कारें जली.
रिपेयरिंग के लिए आई कारों में लगी आग. 
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने खासी मशक्कत के बाद बुझाई आग.

 

11:24 AM

Shivpuri News

शिवपुरी के स्कूल संचालक की बेटी का कोटा में अपहरण.
30 लाख की मांगी फिरौती.
बैराड़ के स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी का हुआ अपहरण.
नीट की तैयारी करने गई थी कोटा.

11:00 AM

Dantewada News

दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरंगेल में हुई नक्सली पुलिस मुठभेड़. 
मुठभेड़ में एक नक्सली हुआ ढेर 

10:52 AM

Raipur News
राजधानी रायपुर में बुजुर्ग पिता की हत्या करने वाले बेटे बेटी गिरफ्तार. 
बीते दिनों बुजुर्ग पिता की लात मुक्के से की थी हत्या
नगर निगम टैक्स पटाने को लेकर हुआ था विवाद

10:40 AM

Dhar News
लोकसभा चुनाव के पहले धार एसपी की टीम को मिली बड़ी सफलता.
पकड़ा गया अवैध शराब से भरा आईसर. 
950 पेटी बीयर जब्त 
जब्त शराब की कीमत 25 लाख रूपये.

10:27 AM

Raipur News
राजधानी रायपुर में प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी में युवक की मौत. 
करंट लगने से युवक हुई मौत, खैरागढ़ का रहने वाला था मृतक. 
भांठागांव स्थित रिजॉर्ट में दोस्तों संग पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंचा था युवक. 

10:27 AM

Raipur News
राजधानी रायपुर में प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी में युवक की मौत. 
करंट लगने से युवक हुई मौत, खैरागढ़ का रहने वाला था मृतक. 
भांठागांव स्थित रिजॉर्ट में दोस्तों संग पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंचा था युवक. 

10:16 AM

Maihar News

मातम में बदली खुशियां 
भीषण सड़क हादसे मे बाईक सवार तीन युवकों की हुई मौत. 

09:51 AM

Surguja News

सरगुजा के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा 
15 फीट खाई में गिरा ट्रेलर
हादसे में बाल- बाल बचा ड्राइवर 

09:28 AM

Bhopal News
लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर पुलिस विभाग में अवकाश पर रोक.
एसपी को छुट्टी चाहिए तो डीजीपी से लेनी होगी मंजूरी.
कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लिया गया पीएचक्यू ने लिया निर्णय.

 

09:17 AM

Bijapur News
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका.
मुठभेड़ में 36 लाख के इनामी चार नक्सली कमांडर ढ़ेर. 
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र की सीमा गढ़चिरौली ज़िले में C60 कमांडो के साथ आज सुबह मुठभेड़ में  हुए 4 नक्सली ढेर
मुठभेड़ में DVC मेम्बर वर्गीश, DVC मंगतू, प्लाटून सदस्य कुरसम राजू और प्लाटून सदस्य वेंकटेश की मौत. 
घटना स्थल से एक AK47,एक कार्बाइन, दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

09:04 AM

Mahakal Ujjain
बाबा महाकाल का रिसेप्शन आज
रिसेप्शन में शामिल हो सकती हैं सीएम मोहन यादव

09:02 AM

Jashpur News
जशपुर में पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को पकड़ा. 
जुआड़ियों के कब्जे से 29150 रुपये जब्त. 
पत्थलगांव थानाक्षेत्र के कटंगजोर में जुआ खेल रहे थे जुआड़ी. 

 

09:00 AM

Janjgir Champa News
खनिज का अवैध परिवहन और उत्तख़नन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.
खनिज विभाग के उड़नदस्ता ने किया 8 वाहन को जब्त. 
6 ट्रैक्टर और 2 चैन माउंटेन किया जब्त. 

 

08:48 AM

Bhopal News
 आचार संहिता लागू होते ही भोपाल जिले के करीब 10 हजार आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड.
7 दिनों के अंदर थानों और आर्म्स डीलर्स के पास जमा करने होंगे हथियार.

 

08:47 AM

Raipur News
आज  जारी हो सकती है कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट
5 सीटों पर कांग्रेस कर रही है लंबे समय से मंथन
सभी 5 सीटों पर हो सकती हैं नामों की घोषणा
छत्तीसगढ़ के 11 में 6 सीटों पर कांग्रेस पहले ही कर चुकी है प्रत्याशियों की घोषणा
बस्तर, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ और कांकेर में अभी तक नहीं हुई है प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

 

08:30 AM

Raipur Weather Update
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना
कुछ स्थानों में ओले गिरने की संभावना
20 मार्च तक प्रदेश में बारिश के आसार
22 मार्च से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

08:14 AM

Raipur News| BJP
बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रबंधन और विभिन्न समितियों की बैठक आज
बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन लेंगे बैठक
शाम को रायपुर लोकसभा कोर कमेटी और प्रबंधन समिति की लेंगे बैठक
लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद एक्टिव हुई बीजेपी

08:06 AM

Bhopal News

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की आज बैठक.
लोकसभा चुनाव के तारीखों के घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद पहली बार राजनीतिक दलों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक.
मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन चुनाव कार्यक्रमों की देंगे जानकारी.
 सुबह 11 बजे से शुरू होगी बैठक.
बैठक में चुनाव की गाइडलाइन और चुनाव कार्यक्रमों की दी जाएगी जानकारी.
 बीजेपी , कांग्रेस, सपा, बीएसपी, आम आदमी पार्टी सहित कई दलों के नेता होंगे शामिल.

07:38 AM

MP Weather Update
एमपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना. 
मौसम विभाग ने प्रदेश के डिंडोरी सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि और वज्रपात का जारी किया रेड अलर्ट.
बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाडा, पांडुर्णा और बालाघाट जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 

07:25 AM

Chhindwara News| Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय का छिंदवाड़ा दौरा. 
लोकसभा के लिए जमीनी कसावट करेंगे विजयवर्गीय.
विधानसभा स्तर पर करेंगे पार्टी की तैयारियों की कसावट. 
छिंदवाड़ा की 6 विधानसभाओं में पहुंचेंगे विजयवर्गीय.

 

07:16 AM

Sagar News| BJP
बीजेपी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का सागर का दौरा आज.
सागर में दोपहर 12 बजे नव मतदाता सम्मेलन में फर्स्ट टाइम वोटर्स से करेंगे संवाद.
सागर में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन और नरयावली में कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेंगे वीडी शर्मा.
बंडा में दोपहर 3 बजे बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित.

 

07:03 AM

Bhopal News| Congress

दिल्ली में कांग्रेस सीईसी बैठक.
कांग्रेस आज जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट.
CEC की बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है कांग्रेस.
मध्यप्रदेश में 18 सीटों पर अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है कांग्रेस पार्टी.

Trending news